मुजफ्फरपुर: जिले में बाल मजदूरी के लिए दिल्ली भेजे जा रहे दस बाल मजदूरों को कांटी पुलिस ने मुक्त कराया है. अररिया से बच्चों को बाल मजदूरी के लिए दिल्ली ले जाया जा रहा था. एक एनजीओ की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए, कांटी थाना क्षेत्र के सादतपुर से बच्चों को एक बस से बरामद किया गया.
मुजफ्फरपुर: अररिया से दिल्ली भेजे जा रहे 10 बाल मजदूरों को कराया गया मुक्त, 2 तस्कर गिरफ्तार - मजदूरी
मुजफ्फरपुर प्रशासन की सक्रियता के कारण मानव तस्करी के एक बड़े मामले का पर्दाफाश करते हुए 10 बच्चों को रिहा कराया गया है. एक एनजीओ की शिकायत पर पुलिस ने ये कार्रवाई की.
पुलिस ने तस्कर को किया गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि इन बच्चों को तस्कर बस से अररिया से दिल्ली ले जा रहे थे, जहां से उन्हें लुधियाना, हैदराबाद और अन्य जगहों पर बाल मजदूरी के लिए भेजा जाना था. वहीं पुलिस ने दो बाल तस्करों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की तो मिली जानकारी के अनुसार रेस्क्यू कराए गए बच्चें अररिया के हैं, जिन्हें तस्कर बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जा रहे थे. सभी बच्चे गरीब परिवारों से ताल्लुक रखते हैं.
तलाशी में मिले 10 नाबालिग बच्चे
सहायक निदेशक उदय झा ने बताया कि इन बच्चों के अभिभावक उनके साथ नहीं थे और बच्चों को यह भी पता नहीं था उन्हें कहां और क्यों ले जाया जा रहा है. वहीं पुलिस ने कांटी थाना के सदातपुर में बस को रोकने की कोशिश की तो वाहन चालन गाड़ी को रोका नहीं. पुलिस ने खदेड़ कर बस को कांटी के छपरा गांव में रोका और तलाशी ली तो 10 बच्चे नाबालिग मिले.