बिहार

bihar

ETV Bharat / city

हैदराबाद गैगरेप मर्डर केस: मुजफ्फरपुर में सड़कों पर उतरे लोग, हत्यारों को फांसी देने की मांग - डॉक्टर के मामले को लेकर मुजफ्फरपुर में सड़को पर उतरे लोग

इस दौरान लोगों ने सरकार से महिला पशु चिकित्सक के हत्यारों को फांसी देने की मांग की है. वरिष्ठ शिक्षक नीरज गौरव ने कहा कि जब देश में बेटी ही सुरक्षित नहीं है. तो यह सरकार बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ नारा फीका पड़ गया है.

muzaffarpur
प्रियंका रेड्डी हत्याकांड

By

Published : Dec 2, 2019, 8:37 AM IST

मुजफ्फरपुर:हैदराबाद में हुई हैवानियत का विरोध हर जगह हो रहा है. सोशल मीडिया समेत देश में कई जगहों पर इस मुद्दे को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. महिला पशु चिकित्सक के साथ रेप और जलाकर हत्या के विरोध में मुजफ्फरपुर में भी लोग सड़क पर उतर आए हैं.

हत्यारों को फांसी देने की मांग
मुजफ्फरपुर शहर के शहीद खुदीराम बोस स्थल से सरैयागंज टावर तक हैदराबाद में महिला पशु चिकित्सक के साथ हुई घटना के विरोध में कैंडल मार्च निकालकर शहर वासियों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान लोगों ने सरकार से महिला पशु चिकित्सक के हत्यारों को फांसी देने की मांग की है. वरिष्ठ शिक्षक नीरज गौरव ने कहा कि जब देश में बेटी ही सुरक्षित नहीं है. तो यह सरकार बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ नारा फीका पड़ गया है. उन्होंने कहा कि बेटी बचेगी ही नहीं तो पढ़ेगी क्या.

मुजफ्फरपुर में सड़कों पर उतरे लोग

क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि बीते 27-28 नवंबर की रात को 27 साल की महिला पशु चिकित्सक के साथ सामूहिक बलात्कार के बाद उसके शव को जला दिया गया था. शव हैदराबाद के शादनगर शहर के पास नेशनल हाईवे 44 पुल के नीचे मिला था.

जानकारी देती छात्रा

ABOUT THE AUTHOR

...view details