मुजफ्फरपुर:झारखंड के त्रिकूट पर्वत रोपवे हादसा (Trikut Ropeway Accident) में मुजफ्फरपुर के परिवार के तीन सदस्य फंसे थे. जैसे ही घटना की सूचना मिली उसके तुरंत बाद एक दूसरे से संपर्क स्थापित करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. किसी अप्रिय घटना की सूचना ना मिल जाए इसको लेकर परिवार वाले काफी हैरान और परेशान थे. लेकिन, जब रेस्क्यू किया गया और परिवार वालों को रेस्क्यू का वीडियो उपलब्ध (Muzaffarpur Family Safe ) कराया गया, तब जाकर लोगों राहत की सांस ली.
ये भी पढ़ें-देवघर रोपवे हादसा: भागलपुर वापस लौटकर परिवार ने सुनाई आपबीती, कहा- 'सैनिकों की वजह से जिंदा हैं हम'
रेस्क्यू टीम ने दिया सूझबूझ का परिचय: परिवार वाले बताते हैं कि वहां जहां घटना हुई थी वहां के स्थानीय प्रशासन, एयरफोर्स और एनडीआरएफ की टीम ने काफी अच्छे से सूझबूझ का परिचय देते हुए रेस्क्यू किया. जिसका परिणाम है कि सभी को रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया गया. हमारे परिवार के लोग सकुशल वापस आ रहे हैं, इसके लिए रेस्क्यू करने वाले सभी लोगों को धन्यवाद है. बता दें कि मुजफ्फरपुर के तीन लोगों में प्रदीप, शुभम और आशा शामिल थी, जिनको लेकर पूरा परिवार परेशान था. लेकिन, सफल रेस्क्यू के बाद अब जब परिवार वालों से बातचीत हुई है तो सभी उनका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं रेस्क्यू टीम को धन्यवाद दे रहे हैं.