पटनाः बिहार में 2016 से पूर्ण शराबबंदी (Liquor Ban in bihar) है. हाल में जहरीली शराब के कारण मुजफ्फरपुर सहित अन्य जगहों में मौतें हो चुकी है. इसके बाद हुए बवाल के बाद राज्य का पूरा महकमा आक्रामक हो चुका है. मुजफ्फरपुर जिले में शराब और शराबियों की खोज के लिए पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. इस दौरान औराई पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. औराई पुलिस मुखिया प्रत्याशी हरेंद्र सहनी को जनार गांव से कई बोतल शराब के साथ गिरफ्तार((Mukhiya Candidate Arrested at Muzaffarpur)) किया गया है. मुखिया प्रत्याशी मतदान को प्रभावित करने के लिए शराब मंगा कर वितरण के फिराक में थे.
इन्हें भी पढ़ें-Bihar News: 'ड्राई स्टेट' में गला 'तर' कर रहे थे 2 डॉक्टर और 6 इंजीनियर, पटना पुलिस ने 110 को दबोचा
औराई थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है. मुखिया प्रत्याशी हरेंद्र सहनी चुनाव को प्रभावित करने के लिए शराब का सहारा लेने के फिराक में थे. थानाध्यक्ष ने आगे बताया कि मुखिया से 10 बोतल शराब बरामद हुआ है. मुखिया प्रत्याशी के पास से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इसके अलावा कई जगहों पर शराब बरामदगी की सूचना है.