मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर (Crime In Muzaffarpur) जिले में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) में जीत के बाद विजयी हुए प्रत्याशी और उसके समर्थक का दूसरे प्रत्याशियों के साथ हुई हिंसक झड़प और गोलीबारी में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वर्तमान मुखिया समेत दर्जनभर लोगों को गिरफ्तार कर लियाा है. पूरे मामले की खुद एसएसपी जयंत कांत मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : पंचायत चुनाव में हारे दो प्रत्याशियों के बीच झड़प, विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस पर हमला, 6 जवान जख्मी
एसपी जयंत कांत ने पुष्टि करते हुए बताया कि आज सुबह में हुई घटना में 2 लोगों को गोली लगी थी. मामले में वर्तमान मुखिया समेत दर्जनभर लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं दूसरे पक्ष से भी कुछ लोगों को गिरफ्तार की गई है. चुनाव जीत के बाद जश्न मनाए जाने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पूरे इलाके में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.