मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में करंट (Electrocution) लगने से मां-बेटी की मौके पर मौत (Mother-Daughter Die) हो गई. मां-बेटी घोघा चुनने गई थीं तभी बिजली की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस, दोनों के शव को पानी से निकालकर शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच (SKMCH) भेज दिया है.
ये भी पढ़ें-Kaimur News: खंभे की अर्थिंग से सटकर 2 की मौत, परिजनों ने की मुआवजे की मांग
दरअसल, पारू थाना क्षेत्र के मझौलिया गांव स्थित चौर में मंगलवार को घोघा चुनने गई मां-बेटी बिजली के करंट के चपेट में आ गईं. इससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. मृतिका की पहचान गाढ़ा हसन गांव की फुलेसरी देवी व उनकी बेटी सुमन कुमारी के रूप में हुई है. सूचना के बाद पारू थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों के शव को पानी से निकाला.
इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. पारू थाने की पुलिस का कहना है कि स्वजन के बयान के आधार पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं घटना को लेकर ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली विभाग की लापरवाही से ही मां-बेटी की मौत हुई है. दोनों मां-बेटी सुबह में घर से घोघा चुनने के लिए गई थीं तभी बिजली के करंट लगने से दोनों की मौके पर मौत हो गई.