मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर जिले के करजा थाना (Karja police station in Muzaffarpur) क्षेत्र के अख्तियारपुर गांव में बाइक सवार दो जालसाज सफाई करने के बहाने करीब 6 लाख के गहनेलेकर फरार (miscreants absconded with jewelry worth 6 lakhs in Muzaffarpur) हो गये. इस मामले में अख्तियारपुर निवासी नवीन कुमार सिंह ने करजा थाने में शिकायत दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष राजेश कुमार राकेश ने बताया कि शिकायत मिली है. केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें:रोहतास: करगहर में दो स्वर्ण दुकानों के शटर तोड़कर लाखों के आभूषण की चोरी
बताया जाता है कि दोपहर में काले रंग की अपाचे बाइक से दो युवक आए. उस समय घर में उनकी पत्नी और मां मौजूद थीं. युवकों ने बर्तन, मार्बल और गहने सफाई कराने की बात कही. उसके बाद दोनों ने जल्दी-जल्दी मार्बल साफ कर दिए. इसके बाद बर्तन भी साफ किये. इसके बाद दोनों युवकों ने कहा कि हम लोग गहने भी साफ करते हैं. आपको साफ कराना है तो दीजिए. नवीन कुमार सिंह की मां व पत्नी उनके झांसे में आ गईं.