मुजफ्फरपुरःबिहार के मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र (Sahebganj Police Station of Muzaffarpur) के हुसेपुर बांध के पास गांव में शुक्रवार को अचानक आग लग गई. आग गांव में एक घर में लगी, इसके बाद देखते ही देखते आग ने एक-एक कर 12 से ज्यादा घर जलकर राख (Many Houses Burnt Due to Fire in Muzaffarpur) हो गये. किसी तरह ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया. आग लगने के कारणों के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पायी है. जिला प्रशासन की ओर से आग से हुए नुकसान का आंकलन और मुआवजे के लिए स्थानीय पदाधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गयी है.
ये भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर: घर में अचानक आग लगने से 5 वर्षीय बच्चे की जलकर मौत
आग से लाखों का नुकसानःआग लगने की सूचना के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना फायर बिग्रेड के अधिकारियों को दी. इसी बीच ग्रामीणों ने स्वयं किसी तरह से आग पर काबू पाया, इससे पहले ही कई घर जलकर पूरी तरह से खाक हो गये. आग लगने के बाद पूरे गांव में चीख-पुकार मची गयी. लोग एक दूसरे से मदद मांग रहे थे. ग्रामीणों के अनुसार आग के कारण लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति का नुकसान हुआ है. कई परिवारों के शरीर पर कपड़ा छोड़ कर कुछ भी नहीं बचा है. ग्रामीणों ने स्थानीय सीओ से मदद की गुहार लगायी है.