बिहार

bihar

ETV Bharat / city

मुजफ्फरपुर में आग लगने से 12 से ज्यादा घर जलकर राख, लाखों की संपत्ति स्वाहा - बिहार न्यूज

बिहार में गर्मी बढ़ने के साथ ही आग लगने की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. आग के कारण मुजफ्फरपुर में 12 से ज्यादा घर जलकर राख (Fire In Muzaffarpur) हो गये. आग के कारण किसी व्यक्ति के हताहत होने की खबर नहीं है. वहीं पीड़ित परिवारों ने प्रशासन से मदद की मांग की है. पढ़ें पूरी खबर..

मुजफ्फरपुर में आग
मुजफ्फरपुर में आग

By

Published : Mar 25, 2022, 5:27 PM IST

मुजफ्फरपुरःबिहार के मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र (Sahebganj Police Station of Muzaffarpur) के हुसेपुर बांध के पास गांव में शुक्रवार को अचानक आग लग गई. आग गांव में एक घर में लगी, इसके बाद देखते ही देखते आग ने एक-एक कर 12 से ज्यादा घर जलकर राख (Many Houses Burnt Due to Fire in Muzaffarpur) हो गये. किसी तरह ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया. आग लगने के कारणों के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पायी है. जिला प्रशासन की ओर से आग से हुए नुकसान का आंकलन और मुआवजे के लिए स्थानीय पदाधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गयी है.

ये भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर: घर में अचानक आग लगने से 5 वर्षीय बच्चे की जलकर मौत

आग से लाखों का नुकसानःआग लगने की सूचना के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना फायर बिग्रेड के अधिकारियों को दी. इसी बीच ग्रामीणों ने स्वयं किसी तरह से आग पर काबू पाया, इससे पहले ही कई घर जलकर पूरी तरह से खाक हो गये. आग लगने के बाद पूरे गांव में चीख-पुकार मची गयी. लोग एक दूसरे से मदद मांग रहे थे. ग्रामीणों के अनुसार आग के कारण लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति का नुकसान हुआ है. कई परिवारों के शरीर पर कपड़ा छोड़ कर कुछ भी नहीं बचा है. ग्रामीणों ने स्थानीय सीओ से मदद की गुहार लगायी है.

क्या बोले एसडीओःमुजफ्फरपुर पश्चिमी के एसडीओ बृजेश कुमार ने बताया कि साहेबगंज के हुसेपुर में आग लगने की घटना हुई है. एक दर्जन के करीब घर जले हैं. स्थानीय पदाधिकारी को घटनास्थल पर भेजा गया है, सभी पीड़ित परिवारों को सरकारी नियमानुसार सरकारी राहत और मुआवजा दिया जायेगा. ग्रामीणों को हर संभव सरकारी मदद उपलब्ध कराया जायेगा. बता दें कि हाल के दिनों में गर्मी बढ़ने के साथ आग लगने की घटनाओं में बढ़ोतरी हई है.

ये भी पढ़ें-मुजफ्फरपुरः गत्ते की पैकिंग फैक्ट्री में भीषण आग, काबू पाने में जुटा फायर बिग्रेड

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details