बिहार

bihar

ETV Bharat / city

मुजफ्फरपुर स्टेशन पर 1.75 लाख कैश और शराब के साथ शख्स गिरफ्तार - Man Arrested With Cash And Two Bottle of Liquor

मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर रेलवे पुलिस की शराबबंदी को लेकर चेकिंग अभियान के दौरान एक (Man Arrested With Cash And Liquor) शख्स को दो बोतल विदेशी शराब और 1.75 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया है. पढ़िए पूरी खबर..

दो बोतल शराब के साथ शख्स गिरफ्तार
दो बोतल शराब के साथ शख्स गिरफ्तार

By

Published : Dec 15, 2021, 8:55 AM IST

मुजफ्फरपुर:बिहार मेंशराबबंदी को (Liquor Ban In Bihar) लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है, इसी कड़ी में मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी की चेकिंग (GRP Checking At Muzaffarpur Station) अभियान में रेल पुलिस ने एक शख्स को दो बोतल विदेशी शराब और 1.75 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें-डिजिटल डोनर कार्ड जारी करने वाला बिहार बना पहला राज्य, सीएम नीतीश ने किया शुभारंभ

रेलवे पुलिस ने मुजफ्फरपुर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर स्थित पैदल गामी पुल पर एक व्यक्ति को बैग के साथ जाते हुए रोका और तलाशी ली, तलाशी के दौरान व्यक्ति भागने की भी कोशिश करने लगा, लेकिन रेल पुलिस ने उसे धर दबोचा. तलाशी के दौरान बैग से 2 बोतल शराब और 1,75000 रुपया नकद पाया गया है.

ये भी पढ़ें-बिहार में पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए क्या है आज आपके शहर में रेट

मामले की जांच के क्रम में रेलवे पुलिस को पता चला कि, गिरफ्तार शख्स का नाम मोहम्मद परवेज आलम है, जो नया गांव वार्ड नंबर-4 थाना श्यामपुर भटहा जिला शिवहर का रहने वाला है. सत्यापन के बाद जीआरपी ने बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम 2018 के तहत उसे गिरफ्तार कर लिया और कागजी कार्रवाई पूरा कर शख्स को न्यायिक हिरासत में भेजने की कवायद शुरू कर दी है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details