मुजफ्फरपुर:बिहार मेंशराबबंदी को (Liquor Ban In Bihar) लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है, इसी कड़ी में मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी की चेकिंग (GRP Checking At Muzaffarpur Station) अभियान में रेल पुलिस ने एक शख्स को दो बोतल विदेशी शराब और 1.75 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें-डिजिटल डोनर कार्ड जारी करने वाला बिहार बना पहला राज्य, सीएम नीतीश ने किया शुभारंभ
रेलवे पुलिस ने मुजफ्फरपुर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर स्थित पैदल गामी पुल पर एक व्यक्ति को बैग के साथ जाते हुए रोका और तलाशी ली, तलाशी के दौरान व्यक्ति भागने की भी कोशिश करने लगा, लेकिन रेल पुलिस ने उसे धर दबोचा. तलाशी के दौरान बैग से 2 बोतल शराब और 1,75000 रुपया नकद पाया गया है.