मुजफ्फरपुर: जिले में लूट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. सोमवार अहले सुबह लुटेरों ने तमंचे की नोंक पर सरैया थाना क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप पर लूट की घटना को अंजाम दिया. उसके बाद लुटेरे हवा में तमंचा लहराते हुए भाग निकले. वहीं, पेट्रोल पंप मालिक की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
तमंचे की नोक पर लूट
घटना जिले के सरैया थाना क्षेत्र की है. जहां सोमवार अहले सुबह बाइक सवार लुटेरों ने तमंचे की नोक पर सरैया पेट्रोल पर बड़ी लूट को अंजाम दिया. घटना को अंजाम देने के बाद लुटेरे हवा में तमंचा लहराते हुए भाग निकले. हालांकि अभी लूटी गई राशि का पता नहीं लग पाया है. राशि का आकलन किया जा रहा है. वहीं, पंप मालिक की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.