बिहार

bihar

ETV Bharat / city

चिराग ने नीतीश पर साधा निशाना, कहा- हवा महल से निकलकर करें शराबबंदी की समीक्षा - चिराग ने नीतीश पर साधा निशाना

लोजपा (आर) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने पूछा कि आखिर किसके संरक्षण में शराब का अवैध कारोबार हो रहा है.

chirag
chirag

By

Published : Nov 13, 2021, 7:29 AM IST

मुजफ्फरपुर: लोजपा (रामविलास) अध्यक्ष व सांसद में चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने शराबबंदी को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर तीखा प्रहार किया. मुजफ्फरपुर में जहरीली शराब कांड (Poisonous Liquor case) के मृतकों के परिजनों से मिलने के बाद उन्होंने कहा कि शराबबंदी की समीक्षा मुख्यमंत्री हवामहल से बाहर निकल कर करें. अगर चुनाव होता तो सीएम ही नहीं, उनका पूरा कैबिनेट यहां पहुंच जाता लेकिन आज किसी का पता नहीं है.

ये भी पढ़ें: जहरीली शराब पीने से मृत व्यक्तियों के घर पहुंचे चिराग, कहा- सरकार दे पीड़ित परिवार को 25-25 लाख मुआवजा और नौकरी

मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) जिले के कांटी थाना क्षेत्र के सिरसिया और बरियारपुर गांव के 6 लोगों की मृत्यु जहरीली शराब पीने की वजह से हो गई है. कई लोग अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं. उनका इलाज चल रहा है. इस घटना के बाद नेताओं का मृतकों के परिजनों से मिलने का सिलसिला जारी है.

देखें वीडियो

शुक्रवार को चिराग पासवान कांटी के सिरसिया और बरियारपुर में मृतकों के परिजनों से मिलने पहुंचे. उन्होंने परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी. इन दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम के लिए नीतीश सरकार की लचर व्यवस्था को जिम्मेदार ठहराया. साथ ही इसके लिए सीएम पर भी जोरदार निशाना साधा.

चिराग ने कहा कि अगर अभी चुनाव होता तो सीएम तुरंत अपने मंत्रिमंडल के साथ पहुंच जाते. लेकिन अभी चुनाव नहीं है, इसलिए उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता. साथ ही चिराग ने कहा कि अगर शराबबंदी की समीक्षा करनी है तो अपने हवामहल से बाहर निकलकर करें. बिहार की जनता मर रही है. सबको पता है कि शराब के अवैध धंधे को किसका संरक्षण प्राप्त है लेकिन शायद सीएम साहब को पता नहीं होगा.

मुख्यमंत्री को जिम्मेदारी तो लेनी होगी. आखिर किसके संरक्षण में यह मौत का कारोबार हो रहा है. मृतक के परिजनों से मिलकर चिराग पासवान ने सरकार से उनके लिए मुआवजे की मांग की. साथ ही बच्चों की पढ़ाई और लड़कियों की शादी की जिम्मेदारी भी उठाई.

ये भी पढ़ें: चिराग पासवान ने अपनी बहन के घर मनाया छठ, अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्घ्य

ABOUT THE AUTHOR

...view details