मुजफ्फरपुरः बिहार में अगर कहीं से शराब या शराब की बोतलें बरामद की जा रही हैं, तो ये तय करना बेहद कठिन हो जा रहा है कि इसका जिम्मेदार कौन है. ऐसा ही मामला मुजफ्फरपुर जिला समाहरणालय परिसर से सामने आया है, जहां से शराब की चार खाली बोतलें बरामद (Liquor Bottles Recovered From Muzaffarpur Collectorate premises) की गई हैं.
इसे भी पढ़ें- VIDEO: शराबी ने डंके की चोट पर दिखाई बोतल, बोला- काहे का शराबबंदी.. कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता
कलेक्ट्रेट से शराब की बोतलें मिलने के बाद पुलिस महकमा हरकत में आया है और जांच की जा रही है. पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर आस-पास के जगहों में भी जांच कर रही है. सब इंस्पेक्टर अमर राज ने बताया कि कल तक सबकुछ सामान्य था. किसी ने रात में ये बोतल यहां रखी है.
मुजफ्फरपुर समाहरणालय परिसर से शराब की खाली बोतलें बरामद