मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में सकरा थाना क्षेत्र में बाइक सवार अपराधियों ने सड़क किनारे खड़े युवक के मुंह में गोली मारकर हत्या (Labour Shot Dead In Muzaffarpur ) कर दी. मामला सकरा के परसुराम पचदही गांव का है. हत्या के बाद अपराधी बाइक से महुआ की ओर भाग निकले. थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें-बच्चे को अगवा कर हत्या के मामले में खुलासा- '5 लाख की फिरौती के लिए किशोर को मार डाला'
मृतक की पहचान परसुराम पचदही निवासी बिष्णु राम के पुत्र 28 वर्षिय मुनटुन राम के रूप में की गयी है. वह मनरेगा मजदूर था, जो मजदूरी कर परिवार चलाता था. रात करीबन 8.30 बजे काम करके लौटकर सड़क किनारे खड़ा था. इसी दौरान अपराधियों ने नजदीक से गोली मार दी.