मुजफ्फरपुर:बिहार के मुजफ्फऱपुर जिले (Crime In Muzaffarpur) मेंबीते दिनों लूटी हुई ट्रक को पुलिसने बरामद कर लिया (Police Recovered Truck) है. 24 घंटे के अंदर 40लाख रुपए के सरसों तेल से लदी लूटी गई ट्रक (Mustard Oil Load Truck) को पुलिस ने बरामद कर लिया है. पकड़े गए अपराधी मुजफ्फरपुर और वैशाली जिले के चेहरा कला इलाके के हैं. पुलिस ने इन सब के पास से मोबाइल (Mobile) फोन लूटी गई बाइक और ट्रक को बरामद कर लिया है. ट्रक में करीबन 40 लाख रुपए की सरसो तेल लदी हुई थी.
ये भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर: करंट लगने से मां–बेटी की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
दरअसल, ट्रक को लूटपाट कर महुआ हाजीपुर के रास्ते पटना की तरफ ले जाई गई थी जिसको मुजफ्फरपुर के सदर थाना की पुलिस ने बरामद कर लिया. डीएसपी रामनरेश पासवान ने बताया कि लूटपाट करने वाले एक गिरोह ने ट्रक को लूटपाट करने के बाद उसके चालक और खलासी को गंभीर रूप में घायल कर दिया था और ट्रक से फेंककर, मनियारी थाना क्षेत्र के काजी इंदा के इलाके होते हुए, महुआ रोड से पटना की तरफ चले गए थे.
'पुलिस ने इस मामले के उद्भेदन के लिए विशेष जाल बिछाया और अनुसंधान करते हुए 7 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए अपराधी मुजफ्फरपुर और वैशाली जिले के चेहरा कला इलाके के बताए जा रहे हैं. पुलिस ने इन सब के पास से मोबाइल फोन लूटी गई बाइक और ट्रक को बरामद कर लिया है. तकरीबन 40 लाख रुपए की सरसो तेल ट्रक पर लदी हुई थी.': रामनरेश पासवान डीएसपी टाऊन