बिहार

bihar

ETV Bharat / city

उद्योग मंत्री ने की घोषणा- पटना की तर्ज पर अब मुजफ्फरपुर में भी बनेगा खादी मॉल - Gandhi Jayanti

उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने मुजफ्फरपुर में भी खादी मॉल बनाने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि सर्वोदय ग्राम कन्हौली में पटना के अत्याधुनिक खादी मॉल की तरह एक खादी मॉल खुलेगा. पढ़ें पूरी खबर.

Shahnawaz Hussain
Shahnawaz Hussain

By

Published : Oct 3, 2021, 10:46 AM IST

Updated : Oct 3, 2021, 11:42 AM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) ने मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में भी खादी मॉल बनाने की घोषणा की है. गांधी जयंती के मौके पर देर शाम मुजफ्फरपुर के खादी सर्वोदय ग्राम पहुंचे उधोग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि कन्हौली में भी पटना के अत्याधुनिक खादी मॉल की तरह एक मॉल खुलेगा.

ये भी पढ़ें:'खादी.. सिर्फ कपड़ा पहनना नहीं, बल्कि एक विचारधारा को साथ लेकर चलने का संकल्प है'

मुजफ्फरपुर के गौशाला रोड में हमारी जमीन है. उस पर खादी मॉल बनेगा. उसकी डिजाइन तैयार है. अगली बार जब हम यहां आयेंगे तो डिजाइन भी यहां जनता को दिखायेंगे. उन्होंने कहा कि एक बेहतरीन खादी मॉल बनेगा. एक कॉमन फैसिलिटी सेंटर भी इसी कैम्पस में बनेगा जिससे यहां के लोगों को बंगाल या राजस्थान नहीं जाना पड़े. धुलाई और रंगाई भी यहीं होगी.

ये भी पढ़ें: कोरोना काल में सबसे ज्यादा निवेश, बदल रहा है बिहार, हमारी उम्मीदें बरकरार : शाहनवाज हुसैन

यहां बता दें कि राजधानी पटना के गांधी मैदान स्थित खादी मॉल (Khadi Mall) में भी कई क्रायकर्म का आयोजन किया गया था. इसमें बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Minister Shahnawaz Hussain) पहुंचे और गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें किया याद किया.

इस मौके पर शाहनवाज हुसैन ने खादी को सिर्फ एक वस्त्र नहीं बल्कि एक विचार बताया था. उन्होंने ने कहा था कि 2 अक्टूबर से 11 नवंबर तक खादी पर 30% की छूट रखी गई है. राज्य के लोग ज्यादा से ज्यादा खादी के वस्त्र खरीदकर खादी को बढ़ावा दें. इसके साथ ही शाहनवाज हुसैन ने मीडिया से बात करते हुए विपक्ष के नेताओं से भी खादी मॉल आकर खादी के वस्त्र खरीदने की अपील की है.

ये भी पढ़ें: खादी को बढ़ावा देने के लिए बिहार में जल्द खुलेंगे 3 और मॉल: शाहनवाज

Last Updated : Oct 3, 2021, 11:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details