मुजफ्फरपुर: शहर के बिंदेश्वरी कंपाउंड मोहल्ला निवासी युवा क्रिकेटर शाहबाज नदीम के भारतीय टेस्ट टीम में चुने जाने पर उनके परिवार में खुशी का माहौल है. आसपास के लोग उनके घर बधाई देने पहुंच रहे हैं. स्पेशल ब्रांच के डीएसपी पद से सेवानिवृत्त नदीम के पिता जावेद महमूद बेटे की इस उपलब्धि से खासे उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि भारत के लिए खेलने का जो वादा नदीम ने किया था, आज उसने वो पूरा कर दिया है.
'पहली बार पकड़ने पर जला दिया था बैट'
क्रिकेटर के तौर पर शाहबाज के शुरुआती दिनों को याद कर पिता जावेद कहते हैं कि पहली बार बैट पकड़ने पर नाराज होकर उन्होंने उसे जला दिया था. तब खेल के लिए दीवाने शाहबाज ने पिता से वादा किया था कि वह भारत के लिए खेलकर दिखाएगा. उसके जुनून को देखकर ही बाद में उन्होंने शाहबाज को प्रोत्साहित करना शुरू किया. पिता कहते हैं कि आज उसने मेरा सपना पूरा कर दिया.