मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार (Increase Corona Cases in Muzaffarpur) इजाफा हो रहा है. कई डॉक्टर सहित 270 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. मुजफ्फरपुर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तीन गुना बढ़ गई है. जिले में लगातार कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमण ने कई डॉक्टर सहित 100 से अधिक लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है. अभी सरकारी आंकड़ों की मानें तो ढाई सौ से अधिक लोग जिले में कोरोना संक्रमित हैं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि महज 1 सप्ताह के अंदर एक केस से अचानक 270 केस हो गया. वहीं, अगर सीएस की मानें तो जिले में चार डॉक्टर और डीएसपी समेत 123 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
मंगलवार को मिले संक्रमितों की संख्या 48 थी. अब मुजफ्फरपुर में कोरोना एक्टिव केसों की संख्या 270 हो गयी है. इसमें एसकेएमसीएच में आठ, सदर अस्पताल में 20, जंक्शन पर 26, बीएसएपी में 35, मोतीपुर में पांच सहित अन्य जगहों पर जांच में कोरोना संक्रमित मिले है. उधर, एसकेएमसीएच में मंगलवार को आरटीपीसीआर जांच के लिए भेजे गए 1400 सैंपलों में से 18 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.