बिहार

bihar

ETV Bharat / city

मुजफ्फरपुर: चमकी बुखार से बच्चों को बचाने के लिए नियंत्रण कक्ष का उद्घाटन

एईएस या चमकी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जन जागरूकता व प्रचार प्रसार कोषांग के तत्वाधान में एईएस/चमकी बुखार नियंत्रण कक्ष का उद्घाटन किया गया. नियंत्रण कक्ष के माध्यम से फील्ड में अधिकारियों की सक्रियता पर भी नजर रखी जाएगी. इसके साथ ही लोग अपनी समस्या के समाधान के लिए नियंत्रण कक्ष से संपर्क कर सकते हैं.

control room
चमकी बुखार नियंत्रण कक्ष

By

Published : Mar 1, 2021, 7:57 PM IST

मुजफ्फरपुर: एईएस या चमकी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जन जागरूकता व प्रचार प्रसार कोषांग के तत्वाधान में सोमवार को एईएस/चमकी बुखार नियंत्रण कक्ष का उद्घाटन किया गया. मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने सदर अस्पताल में बने नियंत्रण कक्ष का उद्घाटन किया.

यह भी पढ़ें-मुख्यमंत्री समेत कई मंत्रियों को लगा वैक्सीन, वैक्सीनेशन के बाद सभी नेता हैं स्वस्थ- मंगल पांडे

अधिकारियों की सक्रियता पर रखी जाएगी नजर
इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि बढ़ते तापमान को देखते हुए एईएस/चमकी बुखार पर नियंत्रण को लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पूरी तत्परता और समर्पण के साथ काम करना शुरू कर दिया है. नियंत्रण कक्ष के माध्यम से फील्ड में अधिकारियों की सक्रियता पर भी नजर रखी जाएगी. इसके साथ ही लोग अपनी समस्या के समाधान के लिए नियंत्रण कक्ष से संपर्क कर सकते हैं. नियंत्रण कक्ष के माध्यम से लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाएगा. डीएम ने कहा कि नियंत्रण कक्ष पूरे सीजन काम करेगा.

टॉल फ्री नंबर घोषित
इधर, स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताया गया कि नियंत्रण कक्ष के सफलतापूर्वक संचालन के लिए कर्मियों की प्रतिनियुक्ति रोस्टर वाइज कर दी गई है. नियंत्रण कक्ष का टॉल फ्री नम्बर 18003456629 है. इसके साथ ही दो अन्य नंबर (0621-2266056 और 2266055) भी हैं. सोमवार को जन-जागरूकता कोषांग के तत्वाधान में सदर अस्पताल में 'चमकी को धमकी' लोगो को भी जिलाधिकारी ने लॉन्च किया. इस 'लोगो' को करीब 1000 वाहनों पर चस्पा किया जाएगा.

मौके पर प्रभारी सिविल सर्जन डॉक्टर हरेंद्र आलोक, जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ सतीश कुमार, डीपीआरओ मुजफ्फरपुर कमल सिंह, डीपीएम बीके वर्मा, केयर के प्रतिनिधि सौरभ तिवारी और अन्य चिकित्सक उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details