बिहार

bihar

ETV Bharat / city

मुजफ्फरपुर: थाने में हार्ट अटैक से होमगार्ड जवान की मौत, दी गई श्रद्धांजलि - पानापुर पुलिस चौकी

होमगार्ड जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार ने सरकार से पुलिस के सम्मान में उनके आश्रितों को 25 लाख रुपये और एक परिजन को अनुकंपा के आधार पर नौकरी देने की मांग की.

सलामी

By

Published : Sep 2, 2019, 9:41 PM IST

मुजफ्फरपुर: जिले के पानापुर पुलिस चौकी पर तैनात होमगार्ड जवान की अचानक हृदय गति रुकने से मौत हो गई. मृतक होमगार्ड जवान शत्रुघ्न ठाकुर की उम्र 55 वर्ष थी और वह भगवानपुर का रहने वाला था. मृतक के शव को होमगार्ड कार्यालय कंपनी बाग लाया गया, जहां डीएसपी गौतम कुमार के नेतृत्व में सशस्त्र सलामी दी गई. इस दौरान उनके आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन व्रत भी रखा गया.

पुलिस ने दी सशस्त्र श्रद्धांजलि

अचानक हुई दर्द ने ली जान
अचानक हुई इस घटना से परिवार में शोक का माहौल है. मृतक के बड़े बेटे ने बताया कि जब उनके पिता थाना में थे, उसी समय उनके सीने में अचानक दर्द हुआ. इस बात की खबर मिलते ही वो थाना पहुंचे और वहीं से पिता को लेकर अस्पताल निकल गए, लेकिन रास्ते में ही उनके पिता ने दम तोड़ दिया.

हार्ट अटैक से होमगार्ड जवान की मौत

दी गई भावनात्मक श्रद्धांजलि
डीएसपी गौतम कुमार ने उनके परिजनों को दाह संस्कार के लिए कल्याण कोष से 7 हजार रुपया उपलब्ध कराया. वहीं, अन्य सरकारी लाभ के साथ 4 लाख रुपये तत्काल उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया. वहीं, होमगार्ड जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार ने सरकार से पुलिस के सम्मान में उनके आश्रितों को 25 लाख रुपये और एक परिजन को अनुकंपा के आधार पर नौकरी देने की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details