पटनाःलोक आस्था का महापर्व छठ पूजा(Chhath Puja 2021) उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही संपन्न हो गया. इस दौरान पूरे बिहार में लाखों की संख्या में छठ व्रतियों (Chhath Vratis) ने बुधवार को संध्या में डूबते सूर्य और गुरुवार की सुबह उगते सूर्य की अराधना की.
ये भी पढ़ें-उगते सूर्य को अर्घ्य देकर संपन्न हुई छठ पूजा, घाट से घरों की ओर लौटे श्रद्धालु
मुजफ्परपुरमें भी लोक आस्था का महापर्व उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ समाप्त हो गया. छठ पूजा कर रहे लोगों ने 36 घण्टे का निर्जला व्रत किया और उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर समापन किया. इस दौरान छठ पूजा कर रहे लोगों द्वारा छठ घाटों पर हाथियों की प्रतिमा को भी सजाया गया था.
ये भी पढ़ें-Chhath Puja 2021: उत्तरायणी गंगा की तट पर छठ व्रतियों की भीड़, उगते सूर्य को दिया गया अर्घ्य
ऐसा माना जाता है कि छठ व्रत करने वाले सभी लोग जिस तरह से आस्था के इस पर्व को करते हैं उसमें हाथी की प्रतिमा की अलग महानता है और यह माना भी जाता है कि छठी मईया इससे बहुत खुश होती हैं और अपने भक्तों की मनोकामना पूर्ण करती हैं.