मुजफ्फरपुर: बिहार में चमकी बुखार (Chamki fever in Bihar) ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से एक बच्ची की मौत (Girl child dies of Chamki Bukhar in Muzaffarpur) हो गई. मृतका की पहचान शिवानी कुमारी के रूप में हुई है. वह काटी इलाके की रहने वाली थी. परिजनों ने बताया कि अचानक सुबह में उसके शरीर में बहुत ज्यादा ऐंठन होने लगी और तेज बुखार था. इसके बाद उसे स्थानीय पीएचसी काटी में ले जाया गया जहां से डॉक्टरों ने उसे तत्काल मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. मेडिकल कॉलेज के पीकू वार्ड में कई घंटों तक इलाज के बावजूद उसकी मौत हो गयी.
ये भी पढ़ें: बिहार में चमकी बुखार का कहर! मुजफ्फरपुर में हुई एक और बच्चे की मौत
इससे पहले 2 बच्चों की मौत: एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर (SKMCH Muzaffarpur) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार अब तक 45 बच्चे भर्ती हुए हैं. जिसमें से अब तक 3 बच्चों की मौत हुई है. इसमें कांटी रहने वाली शिवानी कुमार, सीतामढ़ी के अंकित कुमार तथा वैशाली के कुंदन कुमार की मौत हुई है.
रोकथाम के लिए अभियान जारी: लगातार प्रशासन की तरफ से रोकथाम के लिए प्रचार प्रसार अभियान चलाया जा रहा है. लेकिन, चमकी बुखार ने बीते वर्षों में जिस तरह से कहर बरपाया है, उस पर लगाम जरूर लगा है, लेकिन रफ्तार अभी भी जारी है. जरूरत है सभी लोगों को जागरूक रहने की और बच्चों पर विशेष ध्यान देने की. अन्यथा जिस तरह गर्मी अपना प्रचंड रूप दिखा रही है, ऐसे में परेशानियां कम होती नहीं दिख रही है.
'एसकेएमसीएच में अब तक 45 बच्चे मेडिकल कॉलेज में एडमिट हुए हैं. जिसमें से अब तक 3 बच्चों की मौत हुई है. बाकी सभी बच्चों को उपाचर कि बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है.'- डॉ. गोपाल शंकर सहनी, एसकेएमसीएच के उपाधीक्षक सह शिशु रोग विभागाध्यक्ष.