मुजफ्फरपुर:जिले के पताही में सेना और डीआरडीओ की मदद से कोविड अस्पताल बनकर तैयार हो गया है. जिला प्रशासन के अनुसार यह टेंट सिटी कोविड अस्पताल सोमवार से मरीजों को भर्ती करने की प्रक्रिया भी शुरू कर देगा.
सेना के चिकित्सकों के देखरेख में फ्री इलाज
500 बेड का यह कोविड अस्पताल पूरी तरह वातानुकूलित है. इसमें 120 बेड आईसीयू और वेंटीलेटर से पूरी तरह लैस हैं. बाकी 325 बेड ऑक्सीजन सिलेंडर से युक्त है. कोरोना मरीजों के लिए सबसे राहत की बात यह है कि यहां सेना के चिकित्सकों के देखरेख में होने वाला इलाज पूरी तरह निशुल्क होगा.
भारत सरकार की तरफ से निशुल्क इलाज
डीआरडीओ के इस विशेष कोविड अस्पताल में मरीजों को अपने इलाज के लिए सिर्फ पहचान पत्र लेकर आना होगा. मरीजो के रहने, खाने, इलाज और जांच की सारी व्यवस्था भारत सरकार की तरफ से निशुल्क उपलब्ध होगी.
कोरोना संक्रमित परिवारों के लिए अलग कॉटेज
अगर किसी परिवार के तीन या चार सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित होते है वैसे मरीजो के लिए इस अस्पताल में अलग कॉटेज की भी सुविधा उपलब्ध है. इस विशेष कोरोना हॉस्पिटल का लाभ उत्तर बिहार के लोग भी उठा सकते है.
सोमवार से चालू होगा अस्पताल
इससे पहले अस्पताल के उद्घाटन और चालू होने को लेकर अटकलें लगाई जा रही थी. पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के निधन के बाद इसके उद्घाटन कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया. अब यह विशेष कोविड अस्पताल बिना औपचारिकता के सोमवार से कार्यरत हो जाएगा.