मुजफ्फरपुर :बंधन बैंक डकैती मामले में पटना एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई की है. समस्तीपुर और बेगूसराय से चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 16 लाख 71 हजार रुपये कैश बरामद किए गए हैं.
सीसीटीवी फुटेज आया था सामने
मुजफ्फरपुर :बंधन बैंक डकैती मामले में पटना एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई की है. समस्तीपुर और बेगूसराय से चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 16 लाख 71 हजार रुपये कैश बरामद किए गए हैं.
सीसीटीवी फुटेज आया था सामने
बता दें कि, कल बंधन बैंक में डकैती हुई थी. कुल 17 लाख कैश की लूट हुई थी. मुजफ्फरपुर के सकरा में दिनदहाड़े हथियार के बल पर बंधन बैंक में हुई लूट का सीसीटीवी फुटेज सामने आया था. बैंक लूट से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज के सामने आने से पुलिस अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण सुराग मिले थे. जिसके बाद मुजफ्फरपुर पुलिस ने कई संदिग्ध लोगों की तलाश तेज कर दी.
लूट के दौरान मारी थी गोली
सीसीटीवी फुटेज में तीन अपराधी बैंक में हथियार लहराते और ग्राहकों को बंधक बनाते और धमकाते नजर आ रहे थे. जबकि उनका एक साथी बैंक के बाहर निगरानी करता साफ नजर आ रहा था. बैंक में लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली भी मार दी थी.