मुजफ्फरपुरःबिहार के मुजफ्फरपुर जिले के कटरा थाना क्षेत्र के उफरौली गांव में आग से जलकर एक 5 वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत (Fire In Muzaffarpur Minor Girl Died) हो गयी, वहीं गनीमत रही कि एक बच्चा बच गया. घटना के समय घर में कोई बड़ा आदमी मौजूद नहीं था. दोनों बच्चे घर में खेल रहे थे. इसी बीच घर में अचानक आग लग गई. किसी तरह ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया. आग लगने के कारणों के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पायी है.
ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर: बैगनी गांव में भीषण आग से 4 घर जलकर राख
घटना की सूचना मिलने पर कटरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. कटरा सब इंस्पेक्टर मनोज पांडे ने बताया कि ग्रामीणों ने सूचना दी कि गांव में भीषण अग्निकांड हुआ है, जिसमें एक 5 वर्षीय गोलू कुमार जिंदा जल गया है. घर पूरी तरह से बर्बाद हो गया है. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.