मुजफ्फरपुर: जालसाज (Fraud) लोगों को चूना लगाने के लिए नये-नये तरीके अपनाते रहते हैं. लोगों को अपना शिकार बनाने के लिए ठग कई प्रकार के प्रलोभन देते हैं. कुछ इसी प्रकार का मामला मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में सामने आया है. यहां एक जालसाज ने विश्व के बड़े उद्योगपतियों शुमार मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के नाम पर एफसीआई के एक कर्मचारी से 52200 रुपये ठग लिये. ठग ने इस करतूत को अंजाम देने के लिए जो तरीका अपनाया, उसे जानकर आप हैरान रह जायेंगे.
ये भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर: पोखर से बॉल निकालने के दौरान डूबने से 3 बच्चों की मौत, गांव में पसरा मातम
फर्जीवाड़ा करने वाले ने इस ठगी को अंजाम देने के लिए मुकेश अंबानी के नाम पर फर्जी फेसबुक (Facebook) आईडी के बनाया. उसके बाद एफसीआई (FCI) कर्मी रजनीश कुमार को मुजफ्फरपुर में वृद्धाश्रम खोलने के नाम पर 70 लाख रुपये सहायता देने का झांसा फेसबुक के माध्यम से दिया गया. इसी बहाने से रजनीश कुमार से 52, 500 रुपये ठग लिये. इस संबंध में एफसीआई कर्मी ने सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. सदर थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि सोशल मीडिया पर चल रहे भ्रामक मैसेज की पड़ताल नहीं करने के कारण यह ठगी हुई है. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है.