मुजफ्फरपुर:उत्तर बिहार में पिछले तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश ने किसानों की मुश्किल बढ़ा दी है. इससे पहले किसान बूढ़ी गंडक नदी के बाढ़ का दंश झेल चुके हैं. अब इन किसानों की बची-खुची फसल भी लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से नष्ट होने लगी है.
सब्जियों को बचाने की चुनौती
इन हालातों में किसानों को अब अपनी सब्जियों को बचाने की चुनौती से दो चार होना पड़ रहा है.इस बार जिले में औसत से अधिक बारिश पहले ही धान की फसल को काफी नुकसान पहुंचा चुकी है. ऐसे में फिर हो रही मूसलाधर बारिश के कारण खेतों में पानी जमा हो गया है. इस पानी में किसानों की फसल डूबने लगी है.