मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में इलाज के दौरान एक बच्चे की मौत (Child Death) के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजन बच्चे की मौत के लिए अस्पताल प्रशासन को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. इस दौरान आक्रोशित परिजनों ने टायर जलाकर सड़क जाम कर दिया. हालात को काबू में करने के लिए मौके पर पुलिस को बुलाना पड़ा.
यह भी पढ़ें-मोतिहारी: इलाज कराने आई महिला के परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा
मिठनपुरा थाना क्षेत्र के पक्की सराय चौक पर मंगलवार को बच्चे की मौत पर परिजनों ने जमकर बवाल काटा और निजी नर्सिंग होम में जमकर तोड़फोड़ भी की. इस दौरान सड़क पर टायर जलाकर आगजनी की गई. परिजन अस्पताल के डॉक्टर और कर्मियों पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे थे.
तिनकोठिया के मोहम्मद आजाद ने बताया कि उनके डेढ़ वर्षीय पुत्र सहजाद की तबीयत देर रात अचानक से खराब हो गयी थी. उसे दस्त और उल्टी हो रही थी. परिजन बच्चे को लेकर पक्की सराय चौक स्थित एक निजी नर्सिंग होम में पहुंचे.
डॉक्टर ने बच्चे को इंजेक्शन लागाया और कुछ दवा देकर घर भेज दिया. साथ ही डॉक्टर ने परिजनों से कहा कि सुबह बच्चे को लेकर आना. डॉक्टर की बात मानकर वे लोग बच्चे को लेकर घर चले गए.
आजाद ने बताया कि मंगलवार को दोबारा बच्चे की तबीयत काफी बिगड़ गयी. वह अचेत हो गया. आनन फानन में उसे लेकर फिर उसी नर्सिंग होम में गए. वहां पर एक डॉक्टर ने बच्चे के हाथ का नस पकड़कर कह दिया कि इसकी मौत हो चुकी है. वे लोग वहां से घर चले गए. कुछ देर बाद बच्चे ने अपने पिता की अंगुली पकड़ी तो सभी दंग रह गए. परिजन बच्चे को लेकर सदर अस्पताल भागे.