बिहार

bihar

मुजफ्फरपुर में झोलाछाप डॉक्टर गिरफ्तार, समस्तीपुर कारामंडल डॉक्टर के नाम पर कर रहा था फर्जी इलाज

By

Published : Jan 9, 2022, 5:01 PM IST

मुजफ्फरपुर में फर्जी डॉक्टर गिरफ्तार (Fake Doctor Arrested in Muzaffarpur) हुआ है. पुलिस ने उसके पास से समस्तीपुर कारामंडल के डॉक्टर के नाम पर इलाज करने का लेटर पैड मिला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

झोलाछाप डॉक्टर गिरफ्तार
झोलाछाप डॉक्टर गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर: बिहार के (Crime in Muzaffarpur) मुजफ्फरपुर में पुलिस ने एक झोलाछाप डॉक्टर को गिरफ्तार किया है. ये डॉक्टर इतना शातिर था की खुदीराम बोस केंद्रीय कारा (Khudiram Bose Central Jail) के पूर्व मेडिकल ऑफिसर के नाम पर लोगों का इलाज कर रहा था. पुलिस उससे कड़ाई से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें-वशिष्ठ नारायण सिंह ने RJD पर भ्रम फैलाने का लगाया आरोप, कहा- NDA में मजबूती से बना रहेगा JDU

खुदीराम बोस केंद्रीय कारा के पूर्व मेडिकल ऑफिसर अजय कुमार चौधरी वर्तमान में समस्तीपुर कारामंडल के डॉक्टर हैं. डॉक्टर अजय कुमार चौधरी के नाम का लेटर पैड पर शातिर झोलाछाप डॉक्टर मरीजों का कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी का भी इलाज करता था.

मुजफ्फरपुर में झोलाछाप डॉक्टर गिरफ्तार

आरोपी डॉक्टर की पहचान रामदयालु भीखनपुरा निवासी राजेश कुमार झा के रूप में हुई है. राजेश तुर्की ओपी के लदौरा में क्लीनिक चला कर, कई मरीजों का इलाज किया करता था. मामले का खुलासा तब हुआ. जब, एक मरीज की तबीयत बिगड़ने पर डॉक्टर अजय कुमार चौधरी के अघोरिया बाजार स्थित क्लीनिक पर पहुंचे.

डॉक्टर साहब ने पूछा कि पहले इलाज कहां से करवाया था. तो, मरीज ने पुर्जा दिखाया. अपने ही नाम का लेटर पैड और रजिस्ट्रेशन नंबर देखकर डॉक्टर अजय चौधरी दंग रह गए और इस फर्जीवाड़ा की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची काजी मोहम्मदपुर पुलिस ने आरोपी राजेश झा को गिरफ्तार कर लिया.

'ब्रह्मपुरा के एक नर्सिंग होम में रहने वाले, प्रभात कुमार साह से मात्र 15 सौ में डॉक्टर अजय कुमार चौधरी के नाम का लेटर पैड बनवाया था. जिस पर, वह मरीजों का इलाज किया करता था.' - राजेश झा, आरोपी झोला छाप डॉक्टर

डॉ अजय कुमार चौधरी का अघोरिया बाजार के समीप में क्लीनिक है. उन्हीं के नाम से ये शातिर झोलाछाप डॉक्टर मरीजों का इलाज किया करता था. फिलहाल, काजी मोहम्मदपुर पुलिस ने आरोपी राजेश कुमार झा को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. पुलिस की माने तो इस डॉक्टर का बड़ा सिंडिकेट है. जिसका, जल्द ही खुलासा कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-जातीय जनगणना पर बोले RJD नेता मृत्युंजय तिवारी- 'बिहार में कभी भी हो सकता है खेला'

ये भी पढ़ें-पटना में अब ओमीक्रोन वैरिएंट का विस्फोट, IGIMS में एक साथ 25 मरीज मिलने से हड़कंप

नोट:इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details