मुजफ्फरपुर:बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में पीएनबी से करीब 5 करोड़ रुपये के साइबर फ्रॉडमामले की जांच के लिए ईडी की टीम पहुंची (ED Investigation In Muzaffarpur Cyber Fraud Case) हैं. इस मामले की जांच कर रहे नगर थाने के दारोगा ओमप्रकाश से ईडी के अधिकारियों ने मिलकर रिटायर प्रोफेसर मीना कुमारी के खाते से 1.07 करोड़ और रिटायर बीएसएनएल कर्मी रामदेव राम के खाते से 22.4 लाख रुपये की फर्जी निकासी में चिह्नित 15 आरोपियों का ब्योरा लिया है.
ये भी पढ़ें-साइबर फ्रॉड के लिए हायर की गईं थीं लड़कियां, मोबाइल हैक कर गिरोह चुराता था डाटा
आरोपियों का ब्योरा देने के लिए अतिरिक्त समय की मांग:बता दें कि, केस आईओ ने आरोपियों के संबंध में अधूरे कागजात ही ED (Enforcement Directorate) को सौंपा है. पूरा ब्योरा देने के लिए पुलिस ने ईडी के अधिकारी से समय मांगा है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) संपत्ति निरुपण पीएमएलए (Prevention of Money Laundering Act) के तहत फ्रॉड से अर्जित आरोपियो की अवैध संपत्ति की जांच कर रही है. नगर थाने के अलावा सदर और काजी मोहम्मदपुर पुलिस से भी ईडी के अधिकारियों ने संपर्क किया लेकिन इन दोनों थानों की पुलिस ने अबतक जिले के साइंस कॉलेज के प्रोफेसर. ज्योति नारायण सिंह और पीएमसीएच के डॉक्टर के खाते से 50 लाख रुपये की फर्जी निकासी मामले में FIR के आगे कोई कार्रवाई नहीं होने की जानकारी दी. नगर थानेदार अनिल कुमार ने बताया कि ईडी की टीम आयी और संबंधित केस के आईओ ने उन्हें जरूरी कागजात सौंपा है और हमारे तरफ से हर संभव मदद की जाएगी.
PNB से 5 करोड़ रुपये के साइबर फ्रॉड मामले की जांच:दरअसल, 14 अगस्त 2021 को नगर थाना में लाखों रुपये फ्रॉड केस में जांच करने के दौरान पुलिस ने इस करोड़ो रूपये की साइबर फ्रॉड का खुलासा किया था. जिले के सदर थाना क्षेत्र के गोबरसही पीएनबी ब्रांच के कैशियर नीतेश कुमार, कोल्हुआ पैगम्बरपुर के जफर इकबाल, मयंक कुमार सिंह, राजेश कुमार सिंह, कुंदन कुमार, मुकेश शर्मा, संतोष आनंद, प्रभात रंजन, बीएसएनएल कर्मी आरके पाठक, मो. वजफ, समीर दास, मो. सइद उर्फ मो. शाहिद, मो. साहिल, मो. सादिक, दिलीप मंडल और अन्य के खिलाफ पीएमएलए के तहत जांच की जा रही है.