मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर (Crime In Muzaffapur) जिले केकांटी प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा (Drunken Statistical Officer Arrested) को कांटी पुलिस ने शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. मामला जिले के कांटी स्थित प्रखंड कार्यालय का है. जिसके बाद कार्यालय परिसर में कोलाहल का विषय बन गया और प्रखंड कार्यालय के आसपास काफी भीड़ लग गयी.
इसे भी पढ़ें : मुजफ्फरपुर में अतिक्रमण के खिलाफ चला प्रशासन का बुलडोजर, शहरी इलाके में कईयों का उजड़ा कारोबार
जानकारी के मुताबिक प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा शराब पीकर कार्यालय में हल्ला हंगामा कर रहे थे. किसी ने इसकी सूचना कांटी के थानाध्यक्ष रणधीर कुमार को दे दी. फिर थानाध्यक्ष दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर कार्यालय में धावा बोल दिया. देखा तो साहब नशे में टल्ली थे और फिर पुलिस ने रंगेहाथ पकड़ लिया. पुलिस आरोपी को लेकर वहां से निकल गयी. थाना पर ले जाकर मेडिकल जांच की गई, जिसमें अल्कोहल का सेवन करने की पुष्टि की गई है. इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
पूरे मामले में कांटी के थानाध्यक्ष रणधीर कुमार ने बताया कि पुलिस अपने बयान पर FIR दर्ज कर जेल भेजेगी. शराब पीने की पुष्टि हुई है. हालांकि कार्यालय से शराब की बोतल या अन्य कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ है, लेकिन, वे नशे की हालत में धुत पाए गए हैं. बताया जा रहा है कि जेल भेजने के बाद आरोपी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी. इसके बाद बर्खास्तगी भी तय मानी जा रही है.
दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीते मंगलवार को शराबबंदी की समीक्षा बैठक के बाद कई सख्त आदेश निर्देश जारी किए हैं. खास कर सरकारी कर्मचारियों के लिए काफी सख्त निर्देश दिये गए हैं. CM नीतीश ने आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि शराबबंदी के नियंत्रण के लिए उतनी ही मुस्तैदी के साथ काम करना है. शराबबंदी के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी, जिन्हें जिम्मेवारी दी गई है वो पूरी मुस्तैदी एवं मनोयोग के साथ काम करें. न राज्य में शराब आने देंगे और न शराब किसी को पीने देंगे, इसी मानसिकता के साथ काम करें. जो भी सरकारी अधिकारी, कर्मी गड़बड़ करते हैं उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई करें.
ये भी पढ़ेंःVIDEO: पूर्व मुखिया ने की हर्ष फायरिंग, गोलियों की आवाज से बिदक गया घोड़ा