मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर के गायघाट थाना के (Crime In Muzaffarpur) बेनीबाद ओपी क्षेत्र के बलौर निधि गांव में पति-पत्नी की दोहरा हत्याकांड (Murder In Muzaffarpur) से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. पहले कुलदीप दास की पत्नी राजकुमारी देवी को घर के दरवाजे पर लोहे की तेज धारदार हथियार से गला काटकर हत्या की गयी. उसके बाद कुलदीप दास को घर से एक किलोमीटर दूर आम के बगीचे में गला दबाकर हत्या करने के बाद पेड़ से रस्सी के सहारे लटका दिया गया. घटना गुरुवार की देर रात की है. मृतक महिला का दस वर्षीय पुत्र हस्ती कुमार अपनी मां की हत्या का चश्मदीद गवाह है. उसने पुलिस को बताया कि वह घर के भीतर सोया हुआ था. उसकी मां घर के बाहर दरवाजा पर सोयी हुई थी.
ये भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर: जमीन विवाद में गोली मारकर हत्या
'देर रात पेशाब करने उठा तो देखा कि पिता के साथ दो आदमी मुंह में गमछा लपेटे मां को चौकी पर पकड़े हुए हैं. एक आदमी मां का पैर पकड़े हुए था और पिता मां का हाथ पकड़े हुए थे. एक आदमी मां का मुंह दबाए हुए और हाथ में तलवार रखे हुए था. मुझे देखकर पिता ने कहा कि घर में भाग जाओ नहीं तो तुमको काट देंगे. मैं घर के भीतर गया और अपनी बड़ी बहन पूजा को उठाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं उठी. इसके बाद मैं भी सो गया.' - हस्ती कुमार, मृतका का बेटा
पति-पत्नी की हत्या : हस्ती की बहन पूजा ने बताया कि सुबह जब वह उठी तो देखा कि घर के बाहर दरवाजा पर उसकी मां खून से लथपथ मरी पड़ी है. उसका गर्दन पीछे से आधा कटा हुआ है. वह अपने छोटे भाई को उठायी तो भाई ने रात की घटना की जानकारी दी. घर पर उसके पिता भी मौजूद नहीं थे. पड़ोस में रह रहे चाचा-चाची को बुलायी. उसके कुछ देर के बाद पता चला कि उसके पिता भी आम के बगीचे में फांसी के फंदा से लटके हुए हैं. ग्रामीणों ने इसकी सूचना मुखिया और सरपंच को दी.
मुखिया पति देवेन्द्र यादव और सरपंच विशंभर राय की सूचना पर गायघाट थानाध्यक्ष अनूप कुमार के नेतृत्व में पुलिस दल बल के साथ पहुंची. घटनाक्रम की जानकारी के साथ साथ छानबीन शुरू हुई. मौके पर डीएसपी पूर्वी मनोज कुमार पांडेय, पुलिस निरीक्षक नवीन कुमार भी घटनास्थल पर पहुंच निरीक्षण कर गायघाट थानाध्यक्ष अनूप कुमार और बेनीबाद ओपी प्रभारी अभिषेक कुमार को आवश्यक निर्देश दिया. दोनों शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया.