बिहार

bihar

ETV Bharat / city

मुजफ्फरपुर: ट्राई साइकिल ले जाने की नहीं मिली इजाजत, रेंगकर मतगणना केंद्र पहुंचा दिव्यांग प्रत्याशी - मतगणना केंद्र

मुजफ्फरपुर जिले में मतगणना स्थल पर सुरक्षा कर्मियों ने एक दिव्यांग प्रत्याशी को मतगणना केंद्र पर रेंग कर जाने पर मजबूर कर दिया... पढ़िए पूरी खबर..

दिव्यांग प्रत्याशी रेंगकर जाने को हुआ मजबूर
दिव्यांग प्रत्याशी रेंगकर जाने को हुआ मजबूर

By

Published : Oct 1, 2021, 3:44 PM IST

मुजफ्फरपुर:जिले में बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Elecation) के दूसरे चरण के मतगणना के दौरान बाजार समिति केंद्र पर एक दिव्यांग प्रत्याशी (Handicapped Candidate) को ट्राई साइकिल से मतगणना केंद्र में जाने की इजाजत नहीं दी गई, जिसके बाद जमीन पर रेंग कर दिव्यांग मतगणना केंद्र पहुंचा.

ये भी पढ़ें-धनरुआ पंचायत चुनाव के लिए नामांकन शुरू, पर्चा दाखिले के लिए बनाए गए 12 काउंटर

मुजफ्फरपुर में चल रहे पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की मतगणना के दौरान केंद्र पर प्रशासनिक व्यवस्थाओं की पोल खुल गई, जहां एक दिव्यांग प्रत्याशी सड़क से रेंग कर मतगणना केंद्र पहुंचा.

दरअसल, सरैया प्रखंड के प्रत्याशी मो. छोटाबाबू पैरों से दिव्यांग है. वो ट्राई साइकिल से मतगणना स्थल पहुंचे थे. लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें गेट पर ही रोक दिया. उन्होंने गेटपास दिखाया और अनुरोध किया कि उन्हें रिक्शे से अंदर जाने दिया जाए. लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने उनकी एक नहीं सुनी.

ये भी पढ़ें-पंचायत चुनाव: EVM में लॉक हुई प्रत्याशियों की किस्मत, नतीजों को लेकर तेज हुई धड़कनें

सुरक्षा जांच का हवाला देकर उसे सड़क पर रेंगने पर मजबूर कर दिया गया. इसके बाद वह रेंग कर मतगणना स्थल पहुंचा. अपनी इस उपेक्षा से आहत छोटेबाबू ने कहा कि वह सरैया प्रखंड के चकइब्राहिम से प्रत्याशी हैं.

देखें वीडियो

'दिव्यांग होने की वजह से उन्हें रेंग कर जाने को कहा गया. सड़क पर कीचड़ व गिट्टी, ईंट रखे हैं. कोई व्यवस्था नहीं की गई है. रिक्शे से मतगणना स्थल पहुंचा था. बाहर खड़े सुरक्षाकर्मियों ने जांच के नाम पर रोक दिया. गेट पास दिखाने पर कहा अंदर जाओ लेकिन, बिना रिक्शे के, पैर नहीं होने की वजह से सुरक्षाकर्मियों से विनती की, लेकिन किसी ने एक नही सुनी.': मो. छोटाबाबू, दिव्यांग प्रत्याशी

ये भी पढ़ें-पंचायत चुनाव दूसरा चरण: छिटपुट घटनाओं के साथ मतदान खत्म, 55.02% हुई वोटिंग

बता दें कि दूसरे चरण में 34 जिलों के 48 प्रखंडों में कुल 55.02 फीसदी मतदान हुआ था. पंच के 10353 पद, सरपंच के 699 पद, मुखिया के 699 पद, ग्राम पंचायत सदस्य के 10353 पद, पंचायत समिति सदस्य के 948 पद और जिला पार्षद सदस्य के 109 पदों के लिए काउंटिंग हो रही है. दूसरे चरण में 76,279 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा था. इनमें 40,168 महिला और 36,111 पुरुष प्रत्याशी थे.

दूसरे चरण में जिला पार्षद सदस्य पद के लिए 1204 प्रत्याशी, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 6279 प्रत्याशी, मुखिया पद के लिए 6277 प्रत्याशी, ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 41,405 प्रत्याशी और ग्राम कचहरी पंच पद के लिए 17,042 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल कर चुनाव लड़ा था. दूसरे चरण में पटना (Patna) सहित बिहार के 34 जिलों के 48 प्रखंडों में वोट डाले गए थे. 9686 मतदान केंद्र बनाए गए थे. दूसरे चरण में 76,279 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे. 55.02% मतदान हुआ था.

ये भी पढ़ें-पंचायत चुनाव: मुजफ्फरपुर में दूसरे चरण की वोटिंग, मतदाताओं में दिख रहा उत्साह

ये भी पढ़ें- VIDEO: पंचायत चुनाव में दूसरे चरण के लिए आज मतदान, संवेदनशील बूथों पर पुलिस की कड़ी निगरानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details