मुजफ्फरपुर: जिले में बिहार सरकार के आदेश के बाद गुरुवार को कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच चमकी बुखार से प्रभावित इलाकों में दूध का वितरण शुरू हुआ. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने मुसहरी प्रखंड के एक गांव से इसकी शुरूआत की. लॉक डाउन के बीच चमकी बुखार से प्रभावित इलाकों में स्कूल भी बंद है. इसी के मद्देनजर सीएम नीतीश ने दूध वितरित करने का आदेश दिया था.
मुजफ्फरपुर: CM के निर्देश पर AES प्रभावित इलाको में शुरू हुआ दूध का वितरण - Lock down
मुजफ्फरपुर के एईएस यानि चमकी बुखार प्रभावित इलाको में बच्चों के बीच दूध का वितरण शुरू हुआ. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने इसकी शुरुआत की
मिड-डे-मील नहीं मिलने से सुखा दूध का पाउडर बांटने का निर्देश
दरअसल स्कूल बंद होने से बच्चों को मिड-डे मील नहीं मिल पा रहे थे. इसी कारण सीएम नीतीश कुमार ने जिला शिक्षा विभाग को चमकी बुखार से प्रभावित इलाकों में सुखा दूध का पाउडर बांटने का निर्देश दिया था. उसी आदेश के तहत गुरुवार को कक्षा एक से लेकर आठवीं तक के विद्यार्थियों के बीच दूध का वितरण किया गया.
चमकी बुखार के कुल 15 मामलों में 3 की हुई मौत
जिले में गुरुवार से दूध का वितरण चमकी बुखार से प्रभावित पांच प्रखंडों में किया जा रहा है. बता दें कि इस साल भी चमकी बुखार का कहर शुरू हो चुका है. अब तक इस साल चमकी बुखार के कुल 15 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से तीन बच्चों की मौत हो चुकी है.