मुजफ्फरपुर:बिहार के मुजफ्फरपुर (Crieme in Muzaffarpur) में दवा दुकानदार का शव पानी में (Drug Dealer Dead Body Found in Muzaffarpur) मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई.तुर्की ओपी क्षेत्र के सकरी सरैया गांव निवासी एक दवा दुकानदार का शव घर के पास ही पानी भरे गड्ढे में मिलने के बाद गांव में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि युवक दो दिनों से घर से गायब था. परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन युवक का कोई पता नहीं चल सका.
ये भी पढ़ें-सहरसा में जमीन विवाद में हत्या, आक्रोशित लोगों ने फूंका घर, कार और बाइक
घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है. वहीं, घटना की जानकारी मिलने पर डीएसपी पश्चिमी ने पहुंचकर घटना स्थल की जांच की और पुलिस को आवश्यक निर्देश दिया. मामले में परिजनों ने कोई आवेदन नहीं दिया है. परन्तु शक के आधार पर पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
'20 वर्षीय पुत्र विनय कुमार दो दिन पहले नौ बजे रात्री को घर से अचानक गायब हो गया. परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन वह नहीं मिला.'- राजेश्वर सिंह, मृतक के पिता
'रविवार को सकरी सरैया के गांव के लोगों ने मृतक के घर के पीछे लगभग 300 मीटर एक पानी से भरे गड्ढे में एक प्लास्टिक का बोरा देखा. बोरा पानी से भरे गड्ढे में पड़ा हुआ था जिसके बाद संदिग्ध बोरा देखकर लोगों ने पुलिस को जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पानी से बोरा निकलवाकर उसकी जांच की. मृतक का शव पाया गया. मृतक के सिर व चेहरे पर सेलो टेप लपेटा हुआ था.' -रामविनय कुमार, ओपी अध्यक्ष