मुजफ्फरपुरःबिहार के मुजफ्फरपुर जिले के बेनीबाद ओपी क्षेत्र के केवटसा गांव में एक तालाब से संदेहास्पद स्थिति में एक स्थानीय युवती का शव मिला (Dead Body Found In Muzaffarpur) है. स्थानीय लोगों की मदद से शव को तालाब से बाहर निकाला गया. शव से काफी दुर्गंध आ रही थी. माना जा रहा है कि शव कई दिन पुराना है. पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुजफ्फरपुर मेडिकल कॉलेज भेज दिया है.
ये भी पढ़ें-Crime In Sheohar: अज्ञात युवती का मिला शव, इलाके में फैली सनसनी
शव की पहचान स्थानीय विनोद शर्मा की पुत्री प्रीति के रूप में हुई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. स्थानीय ग्रामीणों के बीच मामले को लेकर कई तरह की चर्चाएं हैं. कुछ लोग हत्या तो कुछ लोग आत्महत्या की बात कर रहे हैं. वहीं मामले में पुलिस युवती के परिजनों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है.