बिहार

bihar

ETV Bharat / city

मुजफ्फरपुर में लुटेरों ने सीएसपी संचालक को मारी गोली, मदद के लिए नहीं आये लोग - ईटीवी न्यूज

मुजफ्फरपुर में सीएसपी संचालक को गोली मार घायल कर दिया गया. गाली लगने के बाद सीएसपी संचालक ने काफी देर तक लुटेरों से लाेहा लिया. इस दौरान उसने एक बदमाश को पकड़ लिया. बार-बार मदद की मांग के बाद भी लोग आगे नहीं आये. पढ़ें पूरी खबर...

सीएसपी संचालक को गोली मार दी
सीएसपी संचालक को गोली मार दी

By

Published : Dec 30, 2021, 10:58 PM IST

मुजफ्फरपुरःलूटेरों ने मुजफ्फरपुर में सीएसपी संचालक पर हमला (CSP Operator Shot in Muzaffarpur) कर दिया. हमले के दौरान गोली मार दी. इस दौरान घायल अवस्था में भी सीएसपी संचालक ने काफी देर तक लुटेरों से लाेहा लिया. दोनों के बीच काफी उठा पटक होता रहा. उठा पटक के बाद उसने एक बदमाश को पकड़ लिया. घायल सीएसपी संचालक बार-बार बचाओ बचाओ की गुहार लगाता रहा. लेकिन मदद के लिए कोई आगे नहीं आया. इसी बीच लुटेरा मौके से फरार हो गया और मौके पर सभी लोग देखते रह गए.

ये भी पढ़ें-शराबबंदी कानून पर CJI ने जदयू की बढ़ाई मुश्किलें, सफाई दे रहे नेता

सकरा के भेरगरहा गांव में पंकज झा आईसीआईसीआई बैंक का कस्टमर सर्विस प्वाइंट (सीएसपी) के साथ वसुधा केंद्र भी चलाते हैं. सीएसपी संचालक की दुकान के पास सैलून संचालक अरविंद कुमार ठाकुर ने पुलिस को बताया कि सैलून व सीएसपी की दीवार एक है. आवाज सुनकर वह बाहर निकला. गोली लगने से घायल पंकज झा ने एक लुटेरे को पकड़ लिया था, इसी बीच दो लुटेरे उससे उलझ गए और फिर से हमला कर उसके पैर को तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें-CM नीतीश के 'नवरत्न'! जिन्हें लेकर बिहार में आया राजनीतिक बवंडर

बगलगीर रामदास पासवान ने बताया कि लुटेरों का पीछा किया गया. उसके बाइक को पकड़कर गिराने की कोशिश की गई, लेकिन फिर भी वे बचकर फरार हो गए. वहीं सीएसपी के बगल की मीना देवी ने पुलिस को बताया कि अचानक दुकान में गोली चलने की आवाज सुनी. खून से लथपथ पंकज एक लुटेरे से भिड़ते हुए बाहर निकले. दोनों में उठापटक हो रही थी. पंकज देखकर कहने लगे, चाची बचाओ, चाची बचाओ, लेकिन वह बेबस थी.

मौके पर लोगों ने बताया कि दो लुटेरे बाइक से पिपरी चौक और एक लुटेरा राहगीर की बाइक छीनकर सरमस्तपुर की ओर पिस्टल लहराते हुए फरार हो गये. घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई.

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details