मुजफ्फरपुरःलूटेरों ने मुजफ्फरपुर में सीएसपी संचालक पर हमला (CSP Operator Shot in Muzaffarpur) कर दिया. हमले के दौरान गोली मार दी. इस दौरान घायल अवस्था में भी सीएसपी संचालक ने काफी देर तक लुटेरों से लाेहा लिया. दोनों के बीच काफी उठा पटक होता रहा. उठा पटक के बाद उसने एक बदमाश को पकड़ लिया. घायल सीएसपी संचालक बार-बार बचाओ बचाओ की गुहार लगाता रहा. लेकिन मदद के लिए कोई आगे नहीं आया. इसी बीच लुटेरा मौके से फरार हो गया और मौके पर सभी लोग देखते रह गए.
ये भी पढ़ें-शराबबंदी कानून पर CJI ने जदयू की बढ़ाई मुश्किलें, सफाई दे रहे नेता
सकरा के भेरगरहा गांव में पंकज झा आईसीआईसीआई बैंक का कस्टमर सर्विस प्वाइंट (सीएसपी) के साथ वसुधा केंद्र भी चलाते हैं. सीएसपी संचालक की दुकान के पास सैलून संचालक अरविंद कुमार ठाकुर ने पुलिस को बताया कि सैलून व सीएसपी की दीवार एक है. आवाज सुनकर वह बाहर निकला. गोली लगने से घायल पंकज झा ने एक लुटेरे को पकड़ लिया था, इसी बीच दो लुटेरे उससे उलझ गए और फिर से हमला कर उसके पैर को तोड़ दिया.
ये भी पढ़ें-CM नीतीश के 'नवरत्न'! जिन्हें लेकर बिहार में आया राजनीतिक बवंडर