बिहार

bihar

ETV Bharat / city

मुजफ्फरपुर: भाभी का शव लेकर लौट रहे शिक्षक को अपराधियों ने मारी गोली, हालत नाजुक - उनका पीछा कर गोली चला दी

जिले में अपराध चरम सीमा पर है. आए दिन हत्या, लूट, छिनैती जैसी घटनाएं हो रही हैं. पुलिस अपराधियों पर लगाम लगाने में विफल साबित होती दिख रही है. शिक्षक के साथ हुई इस घटना ने पुलिस की सक्रियता की पोल खोल दी है.

शिक्षक को अपराधियों ने मारी गोली

By

Published : Sep 16, 2019, 10:56 AM IST

मुजफ्फरपुर:जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. करजा थाना क्षेत्र में बाइक सवार अपराधियों ने एक शिक्षक को गोली मार दी. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए. फायरिंग से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. इलाके के लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

शिक्षक को अपराधियों ने मारी गोली

बाइक का पीछा कर मारी गोली
पारु थाना क्षेत्र के ठोनपुर के निवासी रितेश कुमार सदर थाना क्षेत्र में कोचिंग चलाते हैं. उनके परिजनों ने बताया कि शुक्रवार को शिक्षक की भाभी सड़क दुघटना में घायल हो गई थीं. शनिवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी. रितेश शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव घर लेकर जा रहे थे. वह अपने एक दोस्त के साथ बाइक से शव वाहन के पीछे चल रहे थे. शिक्षक के दोस्त ने बताया कि अभी वह करजा थाना क्षेत्र के एक होटल के पास पहुंचे ही थे. तभी बाइक सवार तीन अपराधियों ने रुकने का इशारा किया. जिसपर उन्होंने बाइक की रफ्तार बढ़ा दी. बाइक भगाने पर अपराधियों ने उनका पीछा कर गोली चला दी. वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़े. इलाके के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.

घायल शिक्षक

आए दिन हो रही घटनाएं
जिले में अपराध चरम पर है. आए दिन हत्या, लूट, छिनैती जैसी घटनाएं हो रही हैं. वहीं, पुलिस अपराधियों पर लगाम लगाने में विफल साबित होती दिख रही है. शिक्षक के साथ हुई घटना ने पुलिस की सक्रियता की पोल खोल दी है. वहीं, पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा करने की बात कह रही है.

घायल को देखने जाते अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details