मुजफ्फरपुर:बिहार के मुजफ्फरपुर में अपराधियों ने रेलवे क्लर्क को गोली मार (Criminals Shot Railway Clerk in Muzaffarpur) दी. सबहा जहागीरपुर रोड पर मुरौल ब्लॉक के नजदीक शुक्रवार की शाम हथियार से लैस अपराधियों ने ढोली रेलवे स्टेशन के क्लर्क को गोली मार कर घायल कर दिया. गोली उनके पीठ में लगी है. घायल अवस्था में परिजन और स्थानीय लोगों ने उन्हें मुरौल पीएचसी में भर्ती कराया. जहां उनकी हालत चिंताजनक देख, इलाज के लिए एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया.
ये भी पढ़ें-बेटी की शादी के लिए लड़का देखने जा रहा था व्यापारी, रास्ते में अपराधियों ने मारी गोली
अपराधियों ने मारी गोली: घटना की सूचना मिलते ही सकरा पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मौके से गोली और खोखा बरामद किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार, घायल रेलवे क्लर्क अपने ससुराल खाना खाने के लिए ड्यूटी से निकले थे. तभी पीछे से एक मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों ने गनौर राय के घर के नजदीक गोली मार दी. गोली लगने के बाद वो नीचे गिर गए. घायल अवस्था में ही रेलवे क्लर्क ने पत्नी को घटना की सूचना दी.
दो महीने पहले भी चली थी संतोष पर गोली:घायल रेलवे क्लर्कसंतोष के ससुराल के लोगों का कहना है कि उन पर दो माह पहले भी सुजावलपुर मंदिर के नजदीक गोली चली थी. इस मामले में सकरा थाना में लिखित शिकायत की गयी थी. हमलावर की पहचान नहीं हो सकी थी. अपराधियों ने जहॉगीरपुर चौक सबहा मार्ग के जिस स्थान पर घटना को अंजाम दिया है. वहीं पर एक मकान पर सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है. अपराधियों की पहचान सीसीटीवी फुटेज से हो सकती है. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.
आठ माह पहले हुई थी संतोष की शादी:मिली जानकारी के अनुसार,ढोली रेलवे स्टेशन में संतोष कुमार क्लर्क हैं. वो सकरा थाना क्षेत्र के मझौलिया गांव के निवासी हैं. संतोष की शादी जुलाई 2021 मे हुई थी. इनके पिता भी रेलवे मे ड्राइवर थे. इनकी भी हत्या अपराधियों ने गोली मार कर कर दी थी. उनके मृत्यु के बाद अनुकम्पा पर कलर्क के रूप मे ढोली स्टेशन पर संतोष की बहाली हुई है. घर पर विवाद होने के कारण वो अपने पत्नी के साथ ससुराल में रहते हैं. पूर्वी डीएसपी मनोज पांडे ने बताया कि एक बाइक सवार रेल कर्मचारी हैं, जिसे अज्ञात बदमाशों ने गोली मारी है. घटना के पीछे क्या कुछ वजह है. यह साफ नहीं हो पाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.