बिहार

bihar

ETV Bharat / city

मुजफ्फरपुर में बैंककर्मी को दिनदहाड़े लूटा, विरोध करने पर मारी गोली - bandhan bank

बैंककर्मी आशीष कुमार बंधन बैंक में कैश कलेक्शन एजेंट के रुप में कार्यरत है. वह रोज की तरह फील्ड में कैश कलेक्शन के लिए निकला था. इसी बीच 3 बाइक सवार अपराधियों ने उसके साथ लूट-पाट की.

कर्मचारी

By

Published : Oct 4, 2019, 5:19 PM IST

Updated : Oct 4, 2019, 11:20 PM IST

मुजफ्फरपुर: जिला के कांटी थाना क्षेत्र के मिठनपुरा फसीयरवा चौक के पास बैखौफ बदमाशों ने बैंककर्मियों के साथ दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया. बदमाशों ने बंधन बैंक के कर्मी को लूटने के दौरान उसपर गोली भी चलाई और वहां से फरार हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से घायल बैंककर्मी को निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां फिलहाल उसका इलाज चल रहा है.

बैंककर्मी का इलाज जारी

लूट-पाट के विरोध पर चलाई गोली
घायल बैंककर्मी आशीष कुमार कांटी थाना क्षेत्र में स्थित हरदासपुर का रहने वाला है. वह बंधन बैंक में कैश कलेक्शन एजेंट के रुप में कार्यरत है. वह रोज की तरह फील्ड में कैश कलेक्शन के लिए निकला था. इसी बीच 3 बाइक सवार अपराधियों ने उसके साथ लूट-पाट की. विरोध करने पर बदमाश उसे गोली मारकर फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने घायल आशीष को इलाज के लिए ब्रह्मपुरा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया.

बैंककर्मी पर दिनदहाड़े चलाई गोली

'बैंककर्मी की हालत गंभीर'
वहीं, आशीष का इलाज कर रहे डॉक्टर गौरव वर्मा ने बताया कि फिलहाल आशीष की हालत गंभीर है. उसके कमर के निचले हिस्से में गोली लगी है. इस वक्त उसका समुचित इलाज किया जा रहा है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी वेस्ट कृष्ण मुरारी प्रसाद दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. फिलहाल पुलिस अपराधियों को पकड़ने में पुलिस जुटी हुई है.

Last Updated : Oct 4, 2019, 11:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details