बिहार

bihar

ETV Bharat / city

मुजफ्फरपुर: बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े RJD नेता पर की फायरिंग, बाल-बाल बची जान - पूर्व मंत्री रमई राम

मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन खोखा बरामद किया. गोलीबारी से कुछ वक्त पहले ही पूर्व मंत्री रमई राम भी वहीं पहुंचे थे. इस दौरान ही ऐसी घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. गनीमत ये रही कि इस हमले में आरजेडी नेती की जान बच गई और जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ.

criminals opened fire on RJD leader arjun ray
criminals opened fire on RJD leader arjun ray

By

Published : Apr 20, 2020, 10:07 PM IST

Updated : Apr 21, 2020, 7:04 AM IST

मुजफ्फरपुर: जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र में एक आरजेडी नेता अर्जुन राय पर अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी. घटना में नेता बाल-बाल बचे. वहीं घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई. मामले की जानकारी पर सिटी एसपी, नगर डीएसपी दल बल के साथ पहुंचे.बताया जा रहा है कि दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया.

गोलीबारी से कुछ वक्त पहले ही रमई राम भी वहीं थे
मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन खोखा बरामद किया. गोलीबारी से कुछ वक्त पहले ही पूर्व मंत्री रमई राम भी वहीं पहुंचे थे. इस दौरान ही ऐसी घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. गनीमत ये रही कि इस हमले में आरजेडी नेती की जान बच गई और जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ.

पुलिसिया व्यवस्था पर सवाल
वहीं लॉक डाउन के बीच अहियापुर चौक पर दिन दहाड़े हुई गोलीबारी की वारदात से पुलिसिया व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. इसलिए पुलिस के वरीय अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए. पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी का भरोसा दिया.

Last Updated : Apr 21, 2020, 7:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details