मुजफ्फरपुर:बिहार के (Crime in Muzaffarpur) मुजफ्फरपुर में रंगदारी मांगनेका मामला सामने आया है. रेडिमेड कपड़े की दुकान के मालिक गजेंद्र कुमार से 20 लाख रुपये रंगदारी मांगने के मामले में डीआईयू की टीम दो संदिग्धों को उठाकर पूछताछ कर रही है. पुलिस ने इसमें एक संदिग्ध को पहले गायघाट से उठाया फिर उसकी निशानदेही पर अहियापुर इलाके में दूसरे अपराधी को पकड़ा है. हालांकि, पुलिस अधिकारी मामले में ठोस साक्ष्य मिलने तक कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-Bihar Corona Update: 26 दिन बाद 1 हजार से कम मामले, एक की मौत
गौरतलब है कि पुलिस ने तीन दिन पहले गायघाट इलाके में तीन किलो स्मैक और लोडेड अमेरिकन पिस्टल के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया था. उन लोगों से पूछताछ में पुलिस को अहियापुर के रंगदारी कांड में कुछ सुराग मिले थे, जिसके आधार पर मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है. एसएसपी जयंत कांत ने बताया कि पुलिस टीम अलग-अलग जगहों से कई शातिरों को हिरासत में लिया है. पूछताछ के आधार पर रंगदारी मामले में छानबीन की जा रही है.
गौरतलब है कि 19 नवंबर को बाबा होजियारी के मालिक गजेंद्र कुमार को अनजान नंबर से कॉल कर अपराधियों ने 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी. एक सप्ताह के अंदर 20 लाख रुपये नहीं मिलने पर सपिरवार हत्या की धमकी दी गई थी. कॉल आने के बाद गजेंद्र कुमार ने 20 नवंबर को अहियापुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी. बता दें कि जीरोमाइल व अहियापुर इलाके के कई अन्य व्यवसायियों से अपराधियों द्वारा रंगदारी की डिमांड हो चुकी है.