मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में सड़क किनारे दुकान लगाने वाले दुकानदारों पर मुजफ्फरपुर नगर निगम (Muzaffarpur Municipal Corporation) की कार्रवाई का भाकपा-माले (CPI ML) ने विरोध किया है. फुटपाथ दुकानदारों की दुकान शहर के कई प्रमुख सड़कों से हटाने की जिला प्रशासन की कार्रवाई पर भाकपा माले ने महापंचायत लगाकर सवाल उठाया है.
ये भी पढ़ें-पहले जातीय जनगणना और अब स्पेशल स्टेटस पर BJP-JDU में मतभेद, कहीं गठबंधन में 'गांठ' के संकेत तो नहीं!
दरअसल, जिले के समाहरणालय धरना स्थल पर भाकपा माले मुजफ्फरपुर द्वारा महापंचायत का आयोजन किया गया. जिसमें, शहर के कई प्रमुख सड़कों से नगर निगम द्वारा फुटपाथ से दुकान को हटाया गया था. विरोध में भाकपा माले ने महापंचायत लगाकर जिला प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल उठाया. उसने कहा कि जिला परिषद और निगम क्षेत्र में बने सरकारी दुकानों को आवंटित किया जाए. जिससे, फुटपाथ दुकानदार अपना और अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकें.