गोपालगंज/मुजफ्फरपुर: बिहार के कई जिलों में ठंड और कोहरे से आमजीवन बुरी तरह से प्रभावित (dense fog in Bihar disrupted normal life) हुआ है. गोपालगंज शहर में शुक्रवार की सुबह घने कोहरे (Dense fog in Gopalganj) के साथ हुई. घने कोहरे के चादर से पूरा शहर ढ़का रहा. वाहनो की रफ्तार धीमी पड़ गई. वाहन चालकों को दिन में भी हेड लाइट जलाकर चलना पड़ रहा है. एनएच 27 पर फर्राटा भरने वाले वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई है. चालकों को थोड़ी दूर के वाहन भी ठीक से नजर नहीं आ रहे थे. सुबह जब लोग घरों से निकले तो चारों तरफ घना कोहरा छाया हुआ था.
कड़ाके की ठंड और पछुआ हवा की वजह से अलाव की आग भी ठंड पड़ गई है. दिल्ली-गुवाहाटी एनएच-27 पर भी कोहरे की सफेद चादर छायी है. विजिबिलिटी कम होने की वजह से नेशनल हाइवे पर वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गयी है. वहीं, एक्सप्रेस और पैसेंजर समेत कई ट्रेनें विलंब से चल रही हैं. थावे-छपरा और थावे-कप्तानगंज रेलखंड पर ट्रेनों के विलंब से चलने की वजह से यात्री भी परेशान हैं. आज न्यूनतम तापमान 9 डिग्री रहा.
ठंड से परेशान लोग बचाव के पूरे इंतजाम के साथ घर से बाहर निकल रहे हैं. कुछ जगहों पर ठंड से ठिठुरते लोगों ने अलाव का सहारा लिया. वहीं, गोपालगंज की तकरीबन सभी सड़कों पर सुबह से ही सन्नाटा पसरा है. धूप नहीं निकलने से गलन का अहसास होता रहा. जानकारों का कहना है कि आने वाले दिनों में ठंड और कोहरा बढ़ेगी. अगले सप्ताह बारिश हो सकती है.
ये भी पढ़ें: 'बॉलीवुड के माही' ने जब लगाए थे चौके-छक्के, कहा था- 'शहर छोटे-बड़े नहीं होते, सपने बड़े होने चाहिए'