बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बिहार के कई जिलों में ठंड और घने कोहरे से जनजीवन अस्त-व्यस्त, वाहनों की रफ्तार पर लगी लगाम

बिहार के कई जिलों में ठंड और घने कोहरे (Cold dense fog in Bihar) ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. गोपालगंज और मुजफ्फरपुर समेत कई जिलों में इसका आम जनजीवन पर काफी प्रभाव पड़ा है. ठंड के चलते लोग अपने घरों में दुबके रहने को मजबूर हैं. वहीं, कोहरे के कारण वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गयी है. दिन में भी वाहनों को लाइट जलाकर चलना पड़ रहा है. पढ़ें पूरी खबर.

Cold dense fog in Bihar
Cold dense fog in Bihar

By

Published : Jan 21, 2022, 10:54 AM IST

Updated : Jan 21, 2022, 11:01 AM IST

गोपालगंज/मुजफ्फरपुर: बिहार के कई जिलों में ठंड और कोहरे से आमजीवन बुरी तरह से प्रभावित (dense fog in Bihar disrupted normal life) हुआ है. गोपालगंज शहर में शुक्रवार की सुबह घने कोहरे (Dense fog in Gopalganj) के साथ हुई. घने कोहरे के चादर से पूरा शहर ढ़का रहा. वाहनो की रफ्तार धीमी पड़ गई. वाहन चालकों को दिन में भी हेड लाइट जलाकर चलना पड़ रहा है. एनएच 27 पर फर्राटा भरने वाले वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई है. चालकों को थोड़ी दूर के वाहन भी ठीक से नजर नहीं आ रहे थे. सुबह जब लोग घरों से निकले तो चारों तरफ घना कोहरा छाया हुआ था.

कड़ाके की ठंड और पछुआ हवा की वजह से अलाव की आग भी ठंड पड़ गई है. दिल्ली-गुवाहाटी एनएच-27 पर भी कोहरे की सफेद चादर छायी है. विजिबिलिटी कम होने की वजह से नेशनल हाइवे पर वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गयी है. वहीं, एक्सप्रेस और पैसेंजर समेत कई ट्रेनें विलंब से चल रही हैं. थावे-छपरा और थावे-कप्तानगंज रेलखंड पर ट्रेनों के विलंब से चलने की वजह से यात्री भी परेशान हैं. आज न्यूनतम तापमान 9 डिग्री रहा.

जनजीवन ठंड और कोहरे से जनजीवन प्रभावित

ठंड से परेशान लोग बचाव के पूरे इंतजाम के साथ घर से बाहर निकल रहे हैं. कुछ जगहों पर ठंड से ठिठुरते लोगों ने अलाव का सहारा लिया. वहीं, गोपालगंज की तकरीबन सभी सड़कों पर सुबह से ही सन्नाटा पसरा है. धूप नहीं निकलने से गलन का अहसास होता रहा. जानकारों का कहना है कि आने वाले दिनों में ठंड और कोहरा बढ़ेगी. अगले सप्ताह बारिश हो सकती है.

ये भी पढ़ें: 'बॉलीवुड के माही' ने जब लगाए थे चौके-छक्के, कहा था- 'शहर छोटे-बड़े नहीं होते, सपने बड़े होने चाहिए'

मुजफ्फरपुर में भीकड़ाके की ठंड (Severe cold in Muzaffarpur) से वही हालत है. शहर से लेकर गांव कोहरे की चादर में लिपटा है. जिले से होकर गुजरने वाली नेशनल हाइवे 28 की यह तस्वीरों को देख कर आप अंदाजा लगा सकते है कि जब ऐसी स्थिति शहर के चादनी चौक ओवरब्रिज के समीप की है तो और सुदूर इलाकों में क्या हाल होगा. लोग कड़ाके की सर्दी और घने कोहरे मार झेल रहे हैं. मौसम विभाग की मानें तो दो-चार दिनों में बिहार के कई हिस्सों में बारिश के साथ ओलावृष्टि का भी अलर्ट जारी किया गया है. इसको लेकर यह कहा भी जा रहा है कि अगर ऐसी स्थिति आई तो सर्दी में और इजाफा होगा.

खासकर ग्रामीण क्षेत्रों की बात करें तो सर्दी का सितम और कोहरे की मार से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है. अगर मौसम ऐसा ही रहा तो सर्दी में होने वाले बीमारी से भी लोग परेशान रहेंगे. जुकाम, बुखार और खांसी खासकर बच्चों को ज्यादा परेशान कर रही है. हालांकि कोरोना संक्रमण के चलते स्कूलों को बंद किया गया है लेकिन लोगों की मुश्किलें फिलहाल कम होती नहीं दिख रही है. सर्दी का सितम अपने शबाब पर है.

ये भी पढ़ें: Bihar Weather Update: बिहार के कई जिलों में शीतलहर के साथ बारिश के आसार

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Jan 21, 2022, 11:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details