बिहार

bihar

ETV Bharat / city

मुजफ्फरपुर में काउंटिंग के बाद दो हारे प्रत्याशियों और उनके समर्थकों में झड़प - प्रत्याशियों और उनके समर्थकों में झड़प

मुजफ्फरपुर में काउंटिंग के बाद दो हारे प्रत्याशियों और समर्थकों में झड़प हो गयी. इसमें कई घायल हो गये. घायलों को (SKMCH Muzaffarpur) एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है.

Clashes between two groups in Muzaffarpur
Clashes between two groups in Muzaffarpur

By

Published : Dec 14, 2021, 11:05 PM IST

मुजफ्फरपुर:मुजफ्फरपुर में पंचायत चुनाव की काउंटिंग के बाद दो हारे प्रत्याशियों और उनके समर्थकों में झड़प (Clashes between two groups in Muzaffarpur) हो गयी. घायलों को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है. बिहार में पंचायत चुनाव के आखिरी चरण का मतदान जिले के कटरा प्रखंड के 22 पंचायतों में हुआ था. जिसकी आज मतगणना हुई है. मतगणना स्थल जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के जीरो माइल चौक के समीप बाजार समिति में बनाया गया था.

ये भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर में 3400 टन खाद की आपूर्ति, किसानों को मिलेगी राहत

यहां पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम के किये गये थे. इसी क्रम में चुनाव में हारे 2 प्रत्याशियों और उनके समर्थकों के बीच मतगणना स्थल के बाहर सड़क पर कहासुनी के बाद झड़प हो गई. दोनों तरफ से जमकर लात घूंसे चले. जिसमें एक पक्ष से तीनों लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. उन्हें बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है.

घायलों में मनीष कुमार चौरसिया, सोनू चौधरी और अरविंद कुमार शामिल हैं. घायलों की मानें तो चुनावी रंजिश के कारण यह घटना हुई है. इस मामले पर अहियापुर थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह ने बताया कि अभी दोनों पक्षों द्वारा किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं की गई है. शिकायत मिलने पर विधि सम्मत कार्रवाई होगी. वहीं स्थानीय कुछ लोगों की मानें तो दोनों तरफ से ही कई लोगों को चोटें आई हैं. फिलहाल एक पक्ष के तीन लोग एसकेएमसीएच में भर्ती है.

ये भी पढ़ें: सीएम नीतीश की घोषणा: मुजफ्फरपुर अंखफोड़वा कांड के पीड़ितों को मुआवजा देगी सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details