मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में बाढ़से हुई क्षति का आंकलन करने केंद्रीय टीम के सदस्य मुजफ्फरपुर (Central Team in Muzaffarpur) पहुंचे हैं. गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव राकेश कुमार सिंह (Ministry of Home Affairs) की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में एक समीक्षात्मक बैठक की गई. आपदा प्रबंधन विभाग के द्वारा बिंदुवार बाढ़ से हुई क्षति के आंकलन को पीपीटी के माध्यम से बताया गया.
ये भी पढ़ें-जीतनराम मांझी फिर बोले- शराबबंदी कानून में कई खामियां, बदलाव की है जरूरत
मुजफ्फरपुर जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने बाढ़- 2021 को लेकर की गई प्रशासनिक तैयारी के साथ-साथ राहत एवं बचाव कार्य से टीम के सदस्यों को अवगत कराया. वहीं, जिला आपदा प्रबंधन प्रशाखा द्वारा विभिन्न क्षेत्रों, सड़क, कृषि, मत्स्य, शिक्षा, विद्युत आदी क्षेत्रों में बाढ़ से हुई क्षति की विस्तृत जानकारी मुहैया कराई गई.
ये भी पढ़ें-फिर से बढ़ने लगा राजधानी में कोरोना का मामला, सैनीटाइजेशन की धीमी रफ्तार से पटनावासी हलकान
बैठक के बाद केंद्रीय टीम के सदस्यों ने कुढ़नी प्रखंड के हरिशंकर छाजन पंचायत का भ्रमण करते हुए बाढ़ से क्षति का जायजा लिया. बैठक में आपदा प्रबंधन द्वारा बताया गया कि जिले में बाढ़ 2021 में कुल 162 पंचायत प्रभावित हुए. जिसमें सभी 39 पूर्ण रूप से तथा 123 आंशिक रूप से प्रभावित पंचायतें हैं. 1,31,363 परिवार प्रभावित हुए हैं.
प्रखंडवार प्रभावित पंचायतों की जानकारी भी उपलब्ध कराई गई. फसल क्षति के बारे में कृषि विभाग द्वारा जानकारी दी गई कि 78262.99 हेक्टेयर कृषि (इरिगेटेड) की क्षति हुई जिसकी अनुमानित राशि 107.07 करोड़ रुपये है. ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा बताया गया कि तीनों डिवीजन मिलाकर कुल 814 सड़कें क्षतिग्रस्त हुई. 471412 मीटर (471किलोमीटर) लेंथ रहा है.