बिहार

bihar

ETV Bharat / city

मुजफ्फरपुर: NGO 'निर्देश' पर CBI की कार्रवाई, शेल्टर होम केस से जुड़ रहे हैं तार! - Brajesh Thakur

एनजीओ ' निर्देश' मोतिहारी में बालिका आश्रय गृह चलाता है. मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड के समय ही एफआईआर दर्ज की गई थी, अभी जांच की जा रही है.

"निर्देश" संस्था पर सीबीआई का छापा

By

Published : Jul 9, 2019, 4:17 PM IST

मुजफ्फरपुर: बालिका गृह मामले में सीबीआई मंगलवार को फिर सक्रिय हुई. टीम ने जिले के सदर थाना क्षेत्र के मझौलिया स्थित एनजीओ ' निर्देश ' के कार्यालय पर छापामारी की.

संचालिका रंभा सिंह भी पहुंची
एनजीओ ' निर्देश' मोतिहारी में बालिका आश्रय गृह चलाता है. यहां के पदाधिकारी और कर्मियों से पूछताछ की जा रही है. मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड के समय ही एफआईआर दर्ज की गई थी, लेकिन अबतक ये मामला दबा हुआ था. निर्देश की संचालिका रंभा सिंह भी पहुंच चुकी है. सीबीआई ने अधिकारियों को पूछताछ के लिए बुलाया है.

"निर्देश" संस्था पर सीबीआई का छापा

मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस से जुड़े हैं तार
बता दें कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौन उत्पीड़न मामले में बिहार सरकार को काफी फजीहत झेलनी पड़ी थी. मामले में सीबीआई मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर और उसके सहयोगियों के खिलाफ 11 लड़कियों की कथित रूप से हत्या की भी जांच कर रही है. इस पूरे मामले में सरकार को सुप्रीम कोर्ट से कड़ी फटकार लगाई गयी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details