बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बिहार में सरकारी जमीन का अतिक्रमण करने वालों पर चलेगा बुलडोजर, रोड मैप तैयार - ईटीवी बिहार न्यूज

बिहार में सरकारी जमीन का अतिक्रमण (Government Land Encroachment in Bihar) करने वालों पर बुलडोजर चलेगा. भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री रामसूरत राय ने कहा कि पूरी योजना का रोड मैप बनाया गया है. मई और जून में वृहद पैमाने पर बिहार के विभिन्न इलाकों में वैसे सभी संबंधित लोगों के अवैध कब्जे पर बुलडोजर चलेगा.

भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री रामसूरत राय
भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री रामसूरत राय

By

Published : Apr 26, 2022, 10:11 AM IST

Updated : Apr 26, 2022, 11:13 AM IST

मुजफ्फरपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बुलडोजर मॉडल (Yogi Adityanath bulldozer model) धीरे-धीरे देश में अन्य राज्यों में भी लोकप्रिय हो रहा है. सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वालों पर बुलडोजर से कार्रवाई हो रही है. अब बिहार सरकार भी यही रास्ता अख्तियार (Bulldozer will run on government land encroachers in Bihar) करने जा रही है. बिहार के भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री रामसूरत राय (Minister Ramsurat Rai) ने इस बारे में अपनी मंशा स्पष्ट कर दी है. उन्होंने कहा है कि पूरी योजना तैयार है. कोई गलतफहमी में न रहे.

ये भी पढ़ें: पटना में अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, लोग बोले- '24 घंटे पहले दिया नोटिस.. फिर तोड़ दिया हमारा आशियाना'

रोड मैप तैयार, मई-जून से चलेगा बुलडोजर:भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री रामसूरत राय ने यहां एक एक निजी कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों एक सवाल पर कहा कि जितने भी अतिक्रमणकारी हैं, जो सरकारी जमीन को अपने कब्जे में लेकर बड़े-बड़े महल बनाए हुए हैं. चाहे इन मामलों में नीचली अदालत से फैसला आया हो या फिर ऊपरी अदालत से, उन सब पर बुलडोजर चलेगा. पूरी योजना का रोड मैप बनाया गया है. मई और जून में वृहद पैमाने पर बिहार के विभिन्न इलाकों में वैसे सभी संबंधित लोगों के अवैध कब्जे पर बुलडोजर चलेगा. कोई भी यह गलतफहमी ना पाले कि सरकार को संपत्ति रख लेगा.

भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री रामसूरत राय

बता दें कि इससे पहले रामसूरत राय ने कहा था कि उन्हें अपने विभाग के अधिकारियों द्वारा या अन्य स्रोतों से यह जानकारी मिल रही है कि बॉर्डर से सटे इलाके में बांग्लादेशी अवैध रूप से रह रहे हैं. इसकी जानकारी और पुख्ता तरीके से ली जा रही है. उन्होंने आम लोगों से भी आग्रह किया कि अगर ऐसी कोई जानकारी उनके पास है तो वो इसे साझा करें. ऐसे लोगों की पहचान कर उनके अवैध ठिकाने (मकान) पर जल्द से जल्द बुलडोजर चलाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Yogi model in Bihar: चलने लगा बुलडोजर, सरकारी जमीन हथियाने वालों की खैर नहीं

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Apr 26, 2022, 11:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details