मुजफ्फरपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बुलडोजर मॉडल (Yogi Adityanath bulldozer model) धीरे-धीरे देश में अन्य राज्यों में भी लोकप्रिय हो रहा है. सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वालों पर बुलडोजर से कार्रवाई हो रही है. अब बिहार सरकार भी यही रास्ता अख्तियार (Bulldozer will run on government land encroachers in Bihar) करने जा रही है. बिहार के भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री रामसूरत राय (Minister Ramsurat Rai) ने इस बारे में अपनी मंशा स्पष्ट कर दी है. उन्होंने कहा है कि पूरी योजना तैयार है. कोई गलतफहमी में न रहे.
ये भी पढ़ें: पटना में अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, लोग बोले- '24 घंटे पहले दिया नोटिस.. फिर तोड़ दिया हमारा आशियाना'
रोड मैप तैयार, मई-जून से चलेगा बुलडोजर:भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री रामसूरत राय ने यहां एक एक निजी कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों एक सवाल पर कहा कि जितने भी अतिक्रमणकारी हैं, जो सरकारी जमीन को अपने कब्जे में लेकर बड़े-बड़े महल बनाए हुए हैं. चाहे इन मामलों में नीचली अदालत से फैसला आया हो या फिर ऊपरी अदालत से, उन सब पर बुलडोजर चलेगा. पूरी योजना का रोड मैप बनाया गया है. मई और जून में वृहद पैमाने पर बिहार के विभिन्न इलाकों में वैसे सभी संबंधित लोगों के अवैध कब्जे पर बुलडोजर चलेगा. कोई भी यह गलतफहमी ना पाले कि सरकार को संपत्ति रख लेगा.