बिहार

bihar

ETV Bharat / city

Blast in Muzaffarpur: आइसक्रीम फैक्ट्री में धमाका, एक की मौत.. 2 घायल - etv news

मुजफ्फरपुर में आइसक्रीम फैक्ट्री में ब्लास्ट (Blast in Ice Cream Factory at Muzaffarpur) हुआ है. जिसमें एक की मौत हो गई, जबकि दो लोगों को घायल हुए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

मुजफ्फरपुर में ब्लास्ट
मुजफ्फरपुर में ब्लास्ट

By

Published : May 12, 2022, 8:33 PM IST

मुजफ्फरपुर:बिहार के मुजफ्फरपुर में आइसक्रीम फैक्ट्री में ब्लास्ट (Blast in Muzaffarpur) हुआ है. जिले के मोतीपुर इलाके में देर शाम एक आइसक्रीम फैक्ट्री में जोरदार धमाका हुआ. ब्लास्ट इतना जबरदस्त था कि आसपास के लोग भयभीत हो उठे. किसी तरह फैक्ट्री संचालक ने लोगों को गलत मामला बताकर चुपचाप घायलों को लेकर अस्पताल निकल गया. बाद में स्थानीय लोगों ने ही इसकी सूचना मीडिया कर्मियों को दी, जिसके बाद पूरा मामला सामने आया.

ये भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर बॉयलर ब्लास्ट: नूडल्स फैक्ट्री के मालिक विकास मोदी समेत सात पर मामला दर्ज

'पूरे घटना में एक मजदूर की मौत हुई है. वहीं दो अन्य जख्मी हुए हैं. फैक्ट्री काकंप्रेशर फटने से ये घटना हुई है. पूरे घटनाक्रम की गहन जांच पड़ताल होगी जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. घटना स्थल पर दलबल के साथ मजिस्ट्रेट को मौके पर भेजा गया है. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है.'- बृजेश कुमार, एसडीओ पश्चिमी

ब्लास्ट के बाद दहशत का माहौल:मामले की जानकारी मिलते ही एसडीओ पश्चिमी बृजेश कुमार ने मौके पर दलबल के साथ मजिस्ट्रेट को भेज दिया है. लेकिन आपको बताते चलें कि हाल ही में जिस तरह से मुजफ्फरपुर में फैक्ट्री के अंदर धमाका हुआ था जिसमें करीब आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत हुई थी उसको लेकर लोगों के अंदर दहशत है. अभी तक लोगों के दिल से डर खत्म नहीं हुआ है.

आइसक्रीम फैक्ट्री में ब्लास्ट: फिर से फैक्ट्री में ब्लास्ट ने लोगों को पुरानी यादों को तरोताजा कर दिया है. हालांकि अब तक मृतक और घायलों के बारे में कुछ भी पता नहीं चल पाया है, हादसे में जख्मी मजदूर आखिर कहां के थे. ये अभी पता नहीं चल पाया है लेकिन स्थानीय लोगों की माने तो उस कंपनी में काम करने वाले कुछ लोग बाहर के थे और कुछ लोग आसपास के ही थे. प्रशासन की टीम भी शिनाख्त करने में जुटी है.

वाटर प्लांट में हुआ था ब्लास्ट:गौरतलब है कि कुछ महीने पहले मुजफ्फरपुर में वाटर प्लांट की कंप्रेशर मशीन में ब्लास्ट हुआ था. ब्लास्ट से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया था. हालांकि, धमाके में किसी के हताहत होने की खबर नहीं थी. घटना जिले के मनिहारी थाना क्षेत्र के बिशनपुर गिद्दा गांव की है. स्थानीय लोगों की माने तो आवाज इतनी जोरदार थी कि पूरे गांव में इसके गूंज सुनाई दी.

ये भी पढ़ें-VIDEO: मुजफ्फरपुर में वाटर प्लांट के कंप्रेशर में ब्लास्ट, धमाके से उड़ी छत

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details