मुजफ्फरपुर:बिहार के मुजफ्फरपुर में आइसक्रीम फैक्ट्री में ब्लास्ट (Blast in Muzaffarpur) हुआ है. जिले के मोतीपुर इलाके में देर शाम एक आइसक्रीम फैक्ट्री में जोरदार धमाका हुआ. ब्लास्ट इतना जबरदस्त था कि आसपास के लोग भयभीत हो उठे. किसी तरह फैक्ट्री संचालक ने लोगों को गलत मामला बताकर चुपचाप घायलों को लेकर अस्पताल निकल गया. बाद में स्थानीय लोगों ने ही इसकी सूचना मीडिया कर्मियों को दी, जिसके बाद पूरा मामला सामने आया.
ये भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर बॉयलर ब्लास्ट: नूडल्स फैक्ट्री के मालिक विकास मोदी समेत सात पर मामला दर्ज
'पूरे घटना में एक मजदूर की मौत हुई है. वहीं दो अन्य जख्मी हुए हैं. फैक्ट्री काकंप्रेशर फटने से ये घटना हुई है. पूरे घटनाक्रम की गहन जांच पड़ताल होगी जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. घटना स्थल पर दलबल के साथ मजिस्ट्रेट को मौके पर भेजा गया है. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है.'- बृजेश कुमार, एसडीओ पश्चिमी
ब्लास्ट के बाद दहशत का माहौल:मामले की जानकारी मिलते ही एसडीओ पश्चिमी बृजेश कुमार ने मौके पर दलबल के साथ मजिस्ट्रेट को भेज दिया है. लेकिन आपको बताते चलें कि हाल ही में जिस तरह से मुजफ्फरपुर में फैक्ट्री के अंदर धमाका हुआ था जिसमें करीब आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत हुई थी उसको लेकर लोगों के अंदर दहशत है. अभी तक लोगों के दिल से डर खत्म नहीं हुआ है.