बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बोले मंत्री रामसूरत राय-'अगर आप सभी आज जिंदा है तो वह नरेंद्र मोदी की देन है'

मुजफ्फरपुर में बिहार सरकार में भाजपा कोटे के मंत्री रामसूरत राय ने कहा कोरोना काल मे सभी देशों का बुरा हाल था. बगल में पाकिस्तान का हाल देखिए. भारत में मोदी सरकार के कारण सभी लोग अमन चैन से हैं. पढ़ें पूरी खबर..

मंत्री रामसूरत राय
मंत्री रामसूरत राय

By

Published : Jul 30, 2022, 9:39 PM IST

मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के औराई विधानसभा क्षेत्र में दो दिवसीय प्रवास कार्यक्रम (BJP Two Day Stay Program) का आयोजन किया गया. इस दौरान भाजपा कोटे के मंत्री रामसूरत राय ने कहा (BJP Minister Ramsurat Rai Statement PM Narendra Modi) कि विकास काम सरकार की ओर से लगातर जारी है. कोरोना के कारण विकास थोड़ा-बहुत प्रभावित हुआ है. लेकिन आने वाले समय में विकास के लंबित कामों को पूरा कर लिया जायेगा. इस दौरान मंत्री रामसूरत राय ने कहा कि भारत में शकुन और चैन से हैं, जिसका नाम है नरेंद्र मोदी. आज अगर आप जिंदा हैं तो नरेंद्र मोदी की देन है.

पढ़ें-'जब मंत्री का स्वतंत्र अस्तित्व नहीं, तो विभाग चलाने से क्या फायदा', ट्रांसफर पोस्टिंग पर रोक से भड़के रामसूरत

"सरकार एक व्यवस्था के तहत चलती है. पहले आपदा से आपके जान-माल की सुरक्षा की जाती है. बाद में शेष बची राशि से आपका विकास किया जाता है. कोरोना के कारण व्यवस्था गड़बड़ाया हुआ है. लेकिन बहुत से देशों में हालत बहुत ही खराब है. पाकिस्तान के लोगों से बात कर लीजिए. टीवी-मीडिया के माध्यम से आप देखते हैं. फिर भी आप भारत में शकुन और चैन से हैं, जिसका नाम है नरेंद्र मोदी. आज अगर आप जिंदा हैं तो नरेंद्र मोदी की देन है. अगर नरेंद्र मोदी कोविड वैक्सीन का इजात नहीं करते, विस्तार नहीं करते लोगों को फ्री वैक्सीन नहीं लगाता कोई नहीं.. एक साल पहले यानि बीच वाले कोरोना में कोई ऐसा लोग नहीं होगा जिसके परिवार के लोग, रिश्तेदार के लोग, दोस्त यार नहीं होगा जिसका कोई न कोई नहीं मरा होगा."-राम सूरत राय, भूमि एवं राजस्व सुधार मंत्री

हैदराबाद से पहुंचे थे बीजेपी नेताःकार्यक्रम में हैदराबाद से आये भाजपा एससी एसटी मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री एस कुमार, राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य सीताराम रवि और कपिल कुमार, संजीव कुमार के साथ औराई के सभी मंडलों के संबंधित मोर्चा के नेता और स्थानीय कार्यकर्ता मौके पर उपस्थित थे.

पढ़ें-बिहार में सरकारी जमीन का अतिक्रमण करने वालों पर चलेगा बुलडोजर, रोड मैप तैयार

ABOUT THE AUTHOR

...view details