मुजफ्फरपुर:जिले के बोचहां विधानसभा में होने वाले उपचुनाव (Bochahan assembly by election) को लेकर एनडीए में अब राजनीतिक उठापटक शुरू हो गयी है. जिला भाजपा ने इस सीट से दावेदारी करते हुए पार्टी के जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने कार्यकर्ता के साथ बैठक (BJP Meeting In Muzaffarpur) की. जिसमें सांसद अजय निषाद भी शामिल हुए.
इसे भी पढ़ें : बिहार BJP अध्यक्ष की सियासी 'धमकी', '.. ऐसा ना हो कि नीतीश कुमार की कुर्सी ही चली जाए'
बैठक में जिला भाजपा के कार्यकर्ताओं ने कई अहम फैसले लिए हैं. जिसमें सबसे प्रमुख बोचहां विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव को लेकर (BJP Claims To Contest From Bochahan SEAT) निर्णय लिया गया कि अगर उपचुनाव में VIP का उम्मीदवार बोचहां से चुनाव लड़ता है, तो भाजपा इसका विरोध करेगी.
मुजफ्फरपुर बीजेपी जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं ने यह फैसला लिया है कि बोचहां उपचुनाव में इस बार भाजपा का ही प्रत्याशी होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में भाजपा ने वीआईपी को समर्थन दिया है. इस बार भाजपा का प्रत्याशी होगा. इस फैसले से हाईकमान को अवगत करा दिया गया है. भाजपा ने गठबंधन धर्म का हमेशा पालन किया है. लेकिन चुनाव जीतने के बाद भाजपा कार्यकर्ता अपने आप को उपेक्षित महसूस कर रहा है.